CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा, 2005 में बातचीत की गई है ?
  • (A) विद्यार्थी केन्द्रित से अध्यापक केन्द्रित की ओर
  • (B) ज्ञान स्थायी है व दिया जाता है से ज्ञान का विकास होता हो और इसकी संरचना की जाती है
  • (C) शैक्षिक केन्द्र से विषय केन्द्र होने पर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
जब बच्चियों को पढने का अवसर मिलता है तो वे अपने प्रदर्शन में बच्चों से पीछे नहीं रहती जैसा कि गत कई वर्षों से हम हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा परिणामों में देख रहे हैं इसका कारण है ?
  • (A) बालिका विद्यालयों में पढाई का स्तर उच्च होता है जो कि बुद्धि की कमी की क्षतिपूर्ति कर देता है
  • (B) बच्चियां योग्यता एवं बुद्धि में बच्चों से कम नहीं हैं
  • (C) बच्चियोंं के पास पढने के अलावा और कोई काम नहीं होता जबकि बच्चे सड़को पर मटरगस्ती भी कर लेते हैं
  • (D) उपरोक्त सभी
Show Answer
सृजनशीलता के पोषण के लिए एक अध्यापक को निम्न में से किस विधि की सहायता लेनी चाहिए ?
  • (A) दृश्य-श्रव्य सामग्री
  • (B) ब्रेन स्टार्मिंग
  • (C) व्याख्यान विधि
  • (D) इनमें से सभी
Show Answer
राष्ट्रीय पाठयचर्या रूपरेखा, 2005 के अन्तर्गत 'परीक्षा सुधारों' में निम्न में से किस सुधार को सुझाया गया है?
  • (A) सामूहिक कार्य मूल्यांकन
  • (B) खुली पुस्तक परीक्षा
  • (C) सतत/निरंतर एवं व्यापक मूल्यांकन
  • (D) इनमें से सभी
Show Answer
समस्या के अर्थ को जानने की योग्यता, वातावरण के दोषों, कमियों एवं रिक्तियों के प्रति सजगता विशेषता है ?
  • (A) सामान्य बालकों की
  • (B) प्रतिभाशाली बालकों की
  • (C) सृजनशील बालकों की
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी व्यूहरचना अधिक उपयुक्त है?
  • (A) अध्यापन के लिए योग्यता आधारित समूहीकरण
  • (B) अधिकतम बच्चों को सम्मिलित करते हुए कक्षा में चर्चा करना
  • (C) विद्यार्थियों को सम्मिलित करते हुए अध्यापक द्वारा निर्देशन
  • (D) सहकारी अधिगम तथा पीअर ट्यूटरिंग (सहपाठियों द्वारा अनुशिक्षण)
Show Answer
राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा, 2005 में निम्न में से किस परीक्षा सम्बन्धी सुधारों को सुझाया गया है ?
  • (A) प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं को ऎच्छिक
  • (B) कक्षा X की परीक्षा ऎच्छिक
  • (C) विद्यालयी शिक्षा की विभिन्न अवस्थाओं पर राज्य स्तर की परीक्षा संचालन
  • (D) इनमें से सभी
Show Answer
'कमजोर वर्ग के बालक' से तात्पर्य है ?
  • (A) ऎसे अभिभावकों के बालक से जो सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम सीमा की वार्षिक आय की सीमा से नीचे के वर्ग में आते हैं
  • (B) ऎसे अभिभावकों के बालक से जिनकी वार्षिक आय कम है
  • (C) ऎसे अभिभावकों के बालक से जो गरीबी रेखा से नीचे की सीमा में आते हैं
  • (D) ऎसे अभिभावकों के बालक से जो वंचित वर्ग में आते हैं
Show Answer
यदि कुछ विद्यार्थी कक्षा में अध्ययन की चित्तवृत्ति में नहीं हैं, तो आप ?
  • (A) उन्हें उनकी रूचि अथवा आप अपने विषय के अनुसार रुचिपूर्ण चीजें बताएंगे।
  • (B) उन्हें अध्ययन के लिए बाध्य करेंगे
  • (C) उन विद्यार्थियों को कक्षा छोड़ने के लिए कहेंगे
  • (D) उन्हें चेतावनी देंगे कि वे अवश्य अध्ययन करें नहीं तो आप प्रधानाध्यापक को सूचित कर देंगे
Show Answer