CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

अतिक्रियाशील विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि ?
  • (A) उनके लिए विशेष अध्यापक हो
  • (B) कक्षा में उनपर अधिक ध्यान दिया जाए
  • (C) उनके लिए अलग कक्षा हो
  • (D) उनके लिए विशेष पाठयक्रम हो
Show Answer
भारत में शिक्षा का उत्तरदायित्व है ?
  • (A) केन्द्रीय सरकार का
  • (B) राज्य सरकार का
  • (C) दोनों का
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
आज के छोटे बच्चों के कंधों पर ही कल देश का दायित्व होगा, इसका अर्थ है ?
  • (A) बच्चों के समुचित विकास पर ध्यान देना चाहिए
  • (B) बच्चों का कंधा मजबूत करना चाहिए
  • (C) बच्चों को स्कूलों में शारीरिक प्रशिक्षण देना चाहिए
  • (D) बच्चों पर भार कम से कम रखना चाहिए
Show Answer
आपके विचार से विकलांगो की शिक्षा पर ध्यान देना इसलिए आवश्यक है क्योंकि ?
  • (A) उनके शिक्षित होने से उनमें हीन भावना नहीं आयेगी
  • (B) वे दया के पात्र हैं
  • (C) वे दूसरों की तरह भाग्यवान नहीं है
  • (D) उन्हें सामान्य जीवन जीने योग्य बनाना चाहिए
Show Answer
आधुनिक समय में बढते हुए औद्योगीकरण और मशीनी जीवन ने प्रदूषण की समस्या को विकराल रूप दे दिया है इससे निपटने के लिए विद्यालयों में ?
  • (A) छात्रों में प्रदूषण रोकने के लिए सक्रिय सहयोग की चेतना जागृत कराई जाए
  • (B) छात्रों को संगठित करके बागवानी कराई जाए
  • (C) छात्रों को प्रदूषण निवारण पर भाषण दिये जाए
  • (D) विद्वानों की गोष्ठी की जाये
Show Answer
विकलांगों को सामान्य शिक्षा व्यवस्था में शिक्षित करना चाहिए, क्योंकि ?
  • (A) उनकी शारीरिक कमजोरी, मानसिक कमजोरी को बढाती है
  • (B) वे सहानुभूति के पात्र हैं
  • (C) उन्हें समान्य जीवन में अपने आपको समायोजित करना है
  • (D) उन्हें भी शिक्षित करना आवश्यक है
Show Answer
यदि आपकी कक्षा का एक छात्र कुछ हकलाने के कारण झेंपता है, तो आप ?
  • (A) उसके हकलाने पर टोकेंगे
  • (B) सामान्य छात्रों की तरह उस पर ध्यान देंगे
  • (C) स्पष्ट बोलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे
  • (D) उसकी ओर कोई ध्यान नहीं देंगे
Show Answer
बालिकाओं की शिक्षा आपके विचार में इसलिए आवश्यक है, क्योंकि ?
  • (A) बालिकाओं की शिक्षा से भविष्य में पूरा घर शिक्षित होता है
  • (B) वे भी पढ लिखकर नौकरी कर सकें
  • (C) बालक-बालिका समान हैं
  • (D) अशिक्षा दूर हो सके
Show Answer
"जो धन और सम्पन्नता चाहते हैं बेहतर है कि वे अध्यापक न बनें" आपकी इस सन्दर्भ में क्या राय है?
  • (A) सामान्यतः ऎसा ही होता है
  • (B) बिल्कुल सही
  • (C) आंशिक रूप से सही
  • (D) बिल्कुल गलत
Show Answer
आपके विचार में विद्यालय में छात्रों के शैक्षिक भ्रमण का प्रबन्ध करना इसलिए आवश्यक होता है, क्योंकि इससे ?
  • (A) छात्रों को कुछ दिनॊं तक विद्यालय नहीं आना पड़ना
  • (B) छात्र और अभिभावक प्रसन्न होते हैं
  • (C) अध्यापक कुछ दिनों तक कक्षा शिक्षण से मुक्त रहते हैं
  • (D) छात्रों को प्रत्यक्ष सम्पर्क से ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता है
Show Answer