CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई ?
  • (A) एरिकसन द्वारा
  • (B) पियाजे द्वारा
  • (C) स्किनर द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
निम्नलिखित में से किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य हो जाते हैं ?
  • (A) प्रौढ़ावस्था
  • (B) किशोरावस्था
  • (C) बाल्यावस्था
  • (D) पूर्व बाल्यावस्था
Show Answer
'विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है' यह विचार किससे सम्बन्धित है ?
  • (A) निरंतरता का सिद्धांत
  • (B) अंतः सम्बन्ध का सिद्धांत
  • (C) अन्तःक्रिया का सिद्धांत
  • (D) एकीकरण का सिद्धांत
Show Answer
शिक्षा के क्षेत्र में पाठ्यचर्या शब्दावली किस की ओर संकेत करती है ?
  • (A) विद्यालय का संपूर्ण कार्यक्रम जिसमें विद्यार्थी प्रतिदिन अनुभव प्राप्त करते हैं
  • (B) मूल्यांकन-प्रक्रिया
  • (C) शिक्षण-पद्धति एवं पढ़ाई जाने वाली विषय-वस्तु
  • (D) कक्षा में प्रयुक्त की जाने वाली पाठ्य सामग्री
Show Answer
निम्न में से कौन-सा बच्चे की सामाजिक-मनोवैज्ञानिक आवश्यकतओं के साथ संबद्ध नहीं है ?
  • (A) संवेगात्मक सुरक्षा की आवश्यकता
  • (B) शरीर से अपशिष्ट पदार्थों का नियमित रूप से बाहर निकलना
  • (C) सान्निध्य की आवश्यकता
  • (D) सामाजिक अनुमोदन अथवा सराहना की आवश्यकता
Show Answer
विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की सीखने सम्बन्धी समस्याओं को संबोधित करने का सबसे बेहतर तरीका है ?
  • (A) महँगी और चमकदार सहायक सामग्री का प्रयोग करना
  • (B) सरल और रोचक पाठ्य-पुस्तकों का प्रयोग करना
  • (C) कहानी-कथन पद्धति का प्रयोग करना
  • (D) अक्षमता के अनुरूप विभिन्न शिक्षण-पद्धतियों का प्रयोग करना
Show Answer
मन का मानचित्रण संबंधित है ?
  • (A) साहसिक कार्यों की क्रिया-योजना से
  • (B) बोध बढ़ाने की तकनीक से
  • (C) मन की क्रियाशीलता पर अनुसंधान से
  • (D) मन का चित्र बनाने से
Show Answer