Electronics GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Electronics GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

यदि किसी वाशिंग मशीन की बेल्ट ढीली हो जाए तो क्या होगा ?
  • (A) केवल स्पिन-टब नहीं घूमेगा
  • (B) केवल पल्सेटर घूर्णन नहीं करेगा
  • (C) मशीन पूर्णतः ठप हो जाएगी
  • (D) मशीन के कार्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
Show Answer
संचरण लाइन में बूस्टर लगाने का क्या उद्देश्य है ?
  • (A) परिपथ में वोल्टेज पात के तुल्य अतिरिक्त वोल्टेज सप्लाई करना
  • (B) परिपथ में वोल्टेज बढने पर अतिरिक्त वोल्टेज को कम करना
  • (C) उपयुक्त दोनों
  • (D) उपयुक्त में कोई नहीं
Show Answer
तुल्यकाली मोटर में अवमन्दन कुण्डली का कार्य है
  • (A) मोटर की गति स्थिर करना
  • (B) शोर कम करना
  • (C) केवल प्रारम्भिक बल आघूर्ण विकसित करना
  • (D) हंटिंग कम करना तथा प्रारम्भिक बल आघूर्ण विकसित करना
Show Answer
डी.सी. श्रेणी मोटर किस कार्य के लिए उत्तम है ?
  • (A) रोलिंग मिल, विद्युत ट्रेन
  • (B) लेथ मशीन, वाटर पंप
  • (C) लघु उद्योग, उदाहरणतः आटा मिल, तेल मिल आदि
  • (D) उपयुक्त सभी
Show Answer
यदि तेल, पेट्रोल या बिजली की आग लगी हो तो आग बुझाने के लिए निम्न यंत्र प्रयोग में लेंगे ?
  • (A) फाॅम टाइप
  • (B) सी.टी.सी.
  • (C) सोडा एसिड टाइप
  • (D) कार्बन-डाइआॅक्साइड
Show Answer
ट्रांसफार्मर आॅयल, स्विच गियर, स्टार्टर में काम में लेते हैं ?
  • (A) पेपर
  • (B) एम्पायर क्लाॅथ
  • (C) काॅटन टेप
  • (D) इन्सुलेटेद आॅयल
Show Answer
लैड एसिड बैटरी में एक्टिव एलीमेण्टस हैं ?
  • (A) लैड पराक्साइड तथा स्पाॅन्जी लैड
  • (B) स्पाॅजी लैड
  • (C) निकिल हाइड्रेड तथा आयरन आॅक्साइड
  • (D) मैंगनीज डाइआॅक्साइड तथा कार्बन
Show Answer
साधारणतः तापमान साधनों में प्रयुक्त विद्युत केबिल में विद्युत शक्ति की कुछ क्षति हो जाती है, जिसका कारण होता है ?
  • (A) ऊष्मा विकिरण न हो पाना
  • (B) विद्युत धारा जनित ऊष्मा
  • (C) केबिल के अचानक आवरण की किस्म
  • (D) केबिल के चारों ओर का वातावरण
Show Answer
छत के पंखे के स्थिर भाग में वाइन्डिंग की जाती है तो ?
  • (A) घूमने वाला व वाइन्डिंग भाग दोनों रोट होंगे
  • (B) वाइन्डिंग वाला भाग रोटर होगा
  • (C) घूमने वाला भाग रोटर होगा
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Show Answer