CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

विभिन्न प्रकार के शिविरों जैसे-एन.एस.एस. स्काउटिंग के आयोजन के सम्बन्ध में आपका विचार है कि ?
  • (A) सहयोग और श्रम में आस्था उत्पन्न होती है
  • (B) शिक्षण कार्य पर बुरा असर पड़ता है
  • (C) व्यक्तित्व का विकास होता है
  • (D) इनमें कोई लाभ नहीं होता
Show Answer
विकलांगों की शिक्षा भी सामान्य बच्चों के साथ होनी चाहिए, क्योंकि ?
  • (A) उनके लिए अलग व्यवस्था संभव नहीं हो सकती
  • (B) वे सहानुभूति के पात्र हैं
  • (C) उनमें सामान्य जीवन जीने का साहस आता है
  • (D) वे किस्मत के मारे हैं
Show Answer
मेरी रुचियों का समूह है ?
  • (A) मिठाई बनाना, फुटबाॅल खेलना, जादू दिखाना
  • (B) डाक टिकट संग्रह, उपन्यास पढना, मशीनें ठीक करना
  • (C) फिल्म देखना, पतंग उड़ाना, कपड़े सीना
  • (D) ऎतिहासिक स्थलों का भ्रमण, गृह वाटिका लगाना, नयी पुस्तकों का अध्ययन करना
Show Answer
आजकल विद्यालयों में योग-प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देना आपके विचार से है ?
  • (A) अध्यापकों पर बोझ
  • (B) समय की बरबादी
  • (C) एक अच्छा प्रयास
  • (D) छात्रों पर अतिरिक्त भार
Show Answer
यदि कहीं राजनैतिक बहस हो रही है, तो आप ?
  • (A) एक पक्ष की मदद करेंगे
  • (B) उसमें सक्रिय भाग लेंगे
  • (C) उधर ध्यान नहीं देंगे
  • (D) सुनेंगे और आनंद लेंगे
Show Answer
आपके विद्यालय में कुछ शिक्षक एक विशेष वर्ग के छात्रों के प्रति परीक्षा में अधिक उदारता का व्यवहार करते हैं, ऎसी स्थिति में आपका उत्तरदायित्व होगा ?
  • (A) प्रधानाचार्य से सलाह मशविरा करें
  • (B) जैसा वे शिक्षक चाहें वैसा करें
  • (C) अपने स्तर पर सभी छात्रों का समान रूप से ध्यान रखें
  • (D) किसी से कोई मतलब न रखें
Show Answer
फीस के दिन आपकी कक्षा का कोई छात्र फीस लाना भूल गया है, तो आप ?
  • (A) दूसरे फीस दिवस पर फीस लाने को कहेंगे
  • (B) अभिभावक के पास शिकायत भेजेंगे
  • (C) उसे फीस लेने के लिए घर भेजेंगे
  • (D) अगर संभव हो तो उसकी स्वयं जमा कर देंगे
Show Answer
कक्षा में पाठ पढाते समय अचानक कोई छात्र प्रश्न पूछता है जो उस समय उस प्रसंग से मेल नहीं खाता है, तो आप ?
  • (A) पाठ समाप्त होने के बाद समाधान करेंगे
  • (B) असमय प्रश्न पूछने के लिए छात्र को डाटेंगे
  • (C) उसी समय छात्र की शंका-समस्या का समाधान करेंगे
  • (D) कोई उत्तर नहीं देंगे
Show Answer
विद्यालयों में योग-शिक्षा के संदर्भ में आपका विचार है कि ?
  • (A) इससे छात्रों का मन-मस्तिष्क सबल होगा
  • (B) इससे छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होगा
  • (C) यह मनोरंजन का साधन है
  • (D) कोई लाभ नहीं होगा
Show Answer
आपके विचार से विद्यालय में छात्रों के शैक्षिक भ्रमण का प्रबन्ध करना आवश्यक होता है क्योंंकि इससे ?
  • (A) छात्रों को कुछ दिनों विद्यालय नहीं आना पड़ता
  • (B) अभिभावक प्रसन्न होते हैं
  • (C) छात्रों को प्रत्यक्ष सम्पर्क से ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता है
  • (D) अध्यापक कुछ दिनों तक कक्षा-शिक्षण से मुक्त रहते हैं
Show Answer