CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

राष्ट्रीय पाठयचर्या रूपरेखा, 2005 में 'गुणवत्ता आयाम' शीर्षक के अन्तर्गत अधिक महत्व दिया गया है ?
  • (A) बालकों के लिए संरचित अनुभव एवं पाठय क्रम सुधार को
  • (B) भौतिक संसाधनों को
  • (C) शिक्षित एवं अभिप्रेरित अध्यापकों को
  • (D) बालकों के लिए ज्ञान के संदर्भ में संरचित अनुभवों को
Show Answer
आप को अपनी कक्षा में दो मंद बुद्धि बच्चों को बैठानें के लिए बोला गया है, आप ?
  • (A) ऎसे विद्यार्थीयों को सिखाने की तकनीक सीखेंगे
  • (B) उन्हें अपने विद्यार्थी के रुप में ग्रहन करने से इनकार करेंगे
  • (C) प्राधान्याध्यापक को उन्हें किसी और कक्षा जो कि मंद बुद्धि बालकों के लिए विशेष रुप से चिह्नित है, में बैठाने के लिए बोलेंगे
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
आप एक अतिसक्रिय बालक को कैसे सही दिशा में लायेंगे ?
  • (A) उसे श्यामपट्ट आदि साफ करने का काम देंगे
  • (B) उसे पहली पंक्ति में बैठाएंगे तथा उस पर कड़ी नजर रखेंगे
  • (C) उसे कक्षा के कोने में बैठने की जगह निर्धारित करेंगे
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
एक क्रिकेट खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी के कौशल को विकसित कर लेता है, पर यह उसके बल्लेबाजी के कौशल को प्रभावित नहीं करता। इसे कहते हैं ?
  • (A) निषॆधात्मक प्रशिक्षण अंतरण
  • (B) विधेयात्मक प्रशिक्षण अंतरण
  • (C) शून्य प्रशिक्षण अंतरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
विशेष रूप से जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का प्रबंध होना चाहिए ?
  • (A) विशेष विद्यालयों में विशेष शिक्षकों द्वारा
  • (B) दूसरे सामान्य बच्चों के साथ
  • (C) विशेष विद्यालयों में विशेष बच्चों के लिए विकसित विधियों द्वारा
  • (D) विशेष विद्यालयों में
Show Answer
'प्रतिभाशाली' होने का संकेत नहीं है ?
  • (A) सृजनात्मक विचार
  • (B) दूसरों के साथ झगड़ना
  • (C) अभिव्यक्ति में नवीनता
  • (D) जिज्ञासा
Show Answer
पाँचवी कक्षा के 'दृष्टिबाधित' विद्यार्थी ?
  • (A) के माता-पिता और मित्रों द्वारा उसे दैनिक कार्यों को करने में सहायता की जानी चाहिए
  • (B) के साथ कक्षा में सामान्य रूप से व्यवहार किया जाना चाहिए और श्रव्य सी. डी. के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए
  • (C) के साथ कक्षा में विशेष व्यवहार किया जाना चाहिए
  • (D) को निचले स्तर के कार्य करने की छूट मिलनी चाहिए
Show Answer
निम्न में से कौन-सा शिक्षार्थियों में सृजनात्मकता का पोषण करता है ?
  • (A) अच्छी शिक्षा के व्यावहारिक मूल्यों के ल
  • (B) प्रत्येक शिक्षार्थियों की अंतर्जात प्रतिभाओं का पोषण करने एवं प्रश्न करने के अवसर उपलब्ध कराना
  • (C) विद्यालयी जीवन के प्रारम्भ से उपलब्धि के लक्ष्यों पर बल देना
  • (D) परीक्षा में अच्छे अंकों के लिए विद्यार्थियों की कोचिंग करना
Show Answer
विद्यालय को शिशु विकास के बारे में दिलचस्पी होनी चाहिए, जिसमें सम्मिलित होना चाहिए ?
  • (A) एक स्वस्थ व्यक्ति के द्वारा कौशलों का अर्जन
  • (B) शिशु द्वारा ज्ञानार्जन
  • (C) शिशु द्वारा जीवन-कौशल अर्जन
  • (D) राष्ट्र द्वारा अपेक्षित कौशलों का अर्जन
Show Answer
विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने के लिए किस मानक का प्राथमिकता के रूप में प्रयोग करना चाहिए ?
  • (A) छात्रों को स्वच्छंद छोड़ दिना
  • (B) छात्रों में भय व्याप्त करके, किन्तु कोई प्रदर्शित भयाक्रांत करने की प्रक्रिया का प्रयोग न करना
  • (C) छात्रों को प्रत्येक छोटी-बड़ी उदण्डता के लिए कठोर शारीरिक दण्ड देना
  • (D) छात्रों की अनुशासन समितियाँ कक्षा,विद्यालय स्तर पर बनाकर उन्हें स्वाशासन सिखाना
Show Answer