CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

जो प्रेरक सीखे जाते हैं, उसे कहते हैं ?
  • (A) अर्जित प्रेरक
  • (B) जन्मजात प्रेरक
  • (C) मनोवैज्ञानिक प्रेरक
  • (D) समाजिक प्रेरक
Show Answer
अभिप्रेरणा द्वारा व्यवहार किया जाता है ?
  • (A) दृढ
  • (B) अभिप्रेरित
  • (C) उत्तेजित
  • (D) कठोर
Show Answer
प्रेरणा होती है ?
  • (A) सकारात्मक
  • (B) नकारात्मक
  • (C) भावात्मक
  • (D) उपर के दो
Show Answer
प्रेरणा का प्रमुख स्थान है ?
  • (A) लक्ष्य की प्रप्ति में
  • (B) चरित्र निर्माण में
  • (C) सीखने में
  • (D) उपरोक्त सभी में
Show Answer
प्रेरणा के स्त्रोत हैं ?
  • (A) चालक
  • (B) उद्दीपन
  • (C) प्रेरक
  • (D) उपरोक्त सभी
Show Answer
आप विद्यालय में रिक्त कालांश में क्या कार्य करना पसंद करेंगे?
  • (A) कैण्टीन में अन्य साथी अध्यापकों के साथ चाय पीने चले जाएंगे
  • (B) पुस्तकालय में जाकर शैक्षिक पत्र-पत्रिकाएं पढेंगे
  • (C) छात्रों के गृह कार्य की जाँच का कार्य निपटाएं
  • (D) स्टाफ रूम में विश्राम करेंगे
Show Answer
एक विद्यार्थी बार-बार कक्षा में फेल हो रहा है, तो आपकी उसके प्रति क्या प्रतिक्रिया होगी?
  • (A) आप उसके फेल होने के कारणॊं का अनुमान लगाएगे तथा उनका निदान करने का प्रयास करेंगे
  • (B) आप उक्त विद्यार्थी का मजाक बनाएगें
  • (C) आप उसे घर में बैठकर किसी व्यवसाय से जुड़ने की सलाह देंगे
  • (D) आप उनका मनोबल बढाएंगे
Show Answer
शारीरिक विकलांगता के शिकार बालकों की शिक्षा है ?
  • (A) एक यांत्रिक प्रयास, जो उनके व्यावहारिक जीवन की सीमाओं से समायोजित नही
  • (B) एक व्यर्थ प्रयास, जिसका ऎसे छात्रों को कोई लाभ नहीं होता है
  • (C) एक नारा मात्र, जो उनके प्रति सहानुभूति प्रदर्शन का एक ढंग है
  • (D) एक सामाजिक दायित्व, जो संवैधानिक नियमों की पूर्ति में भी साधक है
Show Answer
बच्चों से किसी पूछे गए प्रश्न का उत्तर निकलवाने के लिए किसी जाँचात्मक प्रश्न का गुण निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं हो सकता है?
  • (A) वाक्य में दो ऋणात्मक शब्दों का उपयोग
  • (B) स्पष्ट अभिप्राय
  • (C) जिसमें संदर्भ की आवश्यकता न हो
  • (D) निश्चित उत्तर का होना
Show Answer