CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

एक अच्छा शिक्षक वह होगा जो ?
  • (A) कक्षा में अच्छा अनुशासन बनाए रखता है
  • (B) विद्यार्थियों को सबसे अधिक प्रेरणा देता है
  • (C) विद्यार्थियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करता है
  • (D) अच्छे अंक पाने में सहायता करता है
Show Answer
'CCE' नामक अवधारणा के अन्तर्गत क्या नहीं आता है?
  • (A) पोर्टफोलियो द्वारा मूल्यांकन
  • (B) मूल्याकन के लचीले ढंग से योजना बनाना
  • (C) शिक्षक को मूल्यांकन के काफी कार्यों में व्यस्त रखना
  • (D) अध्येता के शैक्षिक व गैर शैक्षिक दोनों पक्षों का निर्धारण
Show Answer
कई विशेषज्ञ 'पुस्तक खोलकर परीक्षा प्रणाली' की वकालत करते हैं, ऎसा करने पर ?
  • (A) उत्तर - पुस्तिका जांचने के लिए अन्य प्रकार के परीक्षकों की आवश्यकता पड़ेगी
  • (B) बोर्ड द्वारा काफी संख्या में पुस्तकोंं की आवश्यकता पड़ेगी
  • (C) प्रश्न-पत्र बनाने में अधिक क्षमता की आवश्यकता पड़ेगी
  • (D) छात्र सहभागिता की आवश्यकता पड़ेगी
Show Answer
निम्नलिखित में से कौनसी चीज एक शिक्षक को अधिक प्रभावी बना सकती है?
  • (A) यदि छात्रों को पाठ के प्रश्नों के उत्तर जानने में सहायता करे
  • (B) यदि वह अनुदेशन सहायक सामग्रियों का उपयोग करे
  • (C) यदि वह अध्येता को पढाए जा रहे पाठ में प्रयोजन ढूढने में सहायता प्रदान करे
  • (D) यदि वह उदाहरण दे तथा पाठ में बीच-बीच में प्रश्न पूछे
Show Answer
निम्नलिखित में से क्या अनुशासन का आधार नहीं हो सकता ?
  • (A) लक्ष्य उपलब्धि के लिए इसकी अच्छी भूमिका को स्वीकारना
  • (B) नियम पालन की महत्ता को स्वीकारना
  • (C) व्यक्ति के अन्तर्निष्ठ अधिकार एवं गौरव को स्वीकारना
  • (D) स्वतंत्रता, समानता व न्याय के मूल्यों को स्वीकारना
Show Answer
एक दिन पहले किसी छात्र ने आपको बेवकूफ बनाया था। उस छात्र द्वारा कक्षा में एक अच्छी सूझ देने पर आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?
  • (A) आप इसे स्वयं जाँचना प्रारम्भ करेंगे
  • (B) आप इसकी अपेक्षा करेंगे
  • (C) आप किसी अन्य छात्र से इसे जाचने के लिए कहेंगे
  • (D) आप इसे सहर्ष स्वीकार करेंगे
Show Answer
मानसिक स्वास्थ्य है ?
  • (A) संवेगात्मक विद्रूपताओं को दूर करने की स्थिति
  • (B) सम्पूर्ण व्यक्तित्व की सन्तुलित कार्य-प्रणाली
  • (C) कुसमायोजन का लक्षण
  • (D) तीव्रतम उत्तेजनशीलता की स्थिति
Show Answer
एक बालक जिसमें औसत दर्जे की बुद्धि है, किन्तु वह पूर्ण विकसित वातावरण में पल रहा है, ऎसा बालक प्राप्त करेगा ?
  • (A) जीवन में सब कुछ
  • (B) एक श्रेष्ठ जीवन
  • (C) एक औसत जीवन
  • (D) जीवन में कुछ भी नहीं
Show Answer