CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

'नाच न जाने आंगन टेढा', मुहावरे का अभिप्राय है ?
  • (A) जिसे काम नहीं आता वह बहाने बनाता है
  • (B) अपनी कमजोरियों को भरसक छिपाना
  • (C) अपनी असफलताओं के लिए दूसरों को दोष देना
  • (D) खराव व्यक्ति सदैव दूसरों को खराब कहता है
Show Answer
धार्मिक सहिष्णुता का अर्थ होता है ?
  • (A) दूसरों से अपना धर्म मनवाने का प्रयास करना
  • (B) सभी धर्मों का आदर करना
  • (C) सभी ध्रमों में रुचि लेना
  • (D) सब कुछ ईश्वर पर छोड़ देना
Show Answer
मेरी राय में धार्मिकता का आशय है ?
  • (A) सबके कल्याण के लिए कार्य करना
  • (B) नियमित रूप से पूजा-पाठ करना
  • (C) अपने धर्म को सबसे बड़ा मानना
  • (D) भाग्य पर पुरी तरह से निर्भर रहना
Show Answer
निम्न में से किस कार्य में आपकी अधिक रुचि है ?
  • (A) टीवी पर मैच देखना
  • (B) चुनाव प्रचार करना
  • (C) छात्र संघ का चुनाव लड़ना
  • (D) लेख और कहानियां लिखना
Show Answer
यदि कॊई अभिभावक अपने बच्चे के बारे में यह शिकायत करें कि उसे जान बूझकर छमाही परीक्षा में कम अंक दिये गए हैं तो आप ?
  • (A) वार्षिक परीक्षा में मदद का आश्वासन देंगे
  • (B) प्रधानाचार्य से सम्पर्क करने की राय देगें
  • (C) मामले की छानबीन का आश्वासन देंगे
  • (D) सम्बन्धित विषयाध्यापक से मिलने की सलाह देंगे
Show Answer
यदि अपने छोटे भाई को पढाते समय बार-बार किसी प्रश्न का हल बताने पर भी उसकी समझ में न आये तो आप ?
  • (A) उसे दण्ड देंगे
  • (B) पुनः समझाने का प्रयास करेंगे
  • (C) पढाना बन्द कर देंगे
  • (D) स्वयं पर खीजेंगे
Show Answer
प्राथमिक स्तर पर स्त्रियों के लिए शिक्षक का कार्य करना अच्छा है, क्योंकि ?
  • (A) वे बच्चों की देख रेख मां की तरह कर सकती है
  • (B) वे केवल छोटॆ बच्चों को ही पढा सकती है
  • (C) वे गाना गा सकती है
  • (D) उनकी आवाज मधुर होती है
Show Answer
आज विद्यालयी शिक्षा की अपेक्षा कोचिंग शिक्षा अधिक प्रभावी हो रही है, आपके विचार में इसका मुख्य कारण है ?
  • (A) विद्यालयों में समुचित पठन-पाठन का अभाव
  • (B) शिक्षकों का कम वेतन
  • (C) विद्यालयों में योग्य शिक्षकों की कमी
  • (D) विद्यालयी शिक्षा के प्रति विश्वास की कमी
Show Answer
आज की बदलती परिस्थिति में सपुस्तक परीक्षा प्रणाली उपयुक्त है, क्योंकि इसमें ?
  • (A) छात्र अनुशासित रहते हैं
  • (B) नकल का प्रश्न नहीं उठता
  • (C) पढना नहीं परता
  • (D) छात्रों की मानसिक सक्रियता बढती है
Show Answer