CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

शिक्षक को शिक्षा के क्षेत्र में प्रचलित समस्याओं को जानना आवश्यक है, क्योकिं
  • (A) इससे शिक्षक को शिक्षा के बारे में जानकारी हो सकती है
  • (B) शिक्षक ही उसके समाधान के बारे में कुछ कर सकते है
  • (C) वह अन्य शिक्षक को बता सकता है
  • (D) इससे वे इसके बारे सरकार को बता सकते हैं
Show Answer
आज की शिक्षा प्रणाली शिक्षित बेरोजगारी बढाने वाली प्रणाली है, क्योकिं
  • (A) शिक्षा का उद्देश्य स्पष्ट नहीं है
  • (B) शिक्षा से मात्र सैद्धान्तिक ज्ञान प्राप्त होता है
  • (C) व्यावसायिक प्रशिक्षण शिक्षा का अंग नहीं है
  • (D) उपयुक्त सभी
Show Answer
आप अध्यापन व्यवसाय अपनाना चाहते हैं क्योंकि
  • (A) शिक्षक रहते हुए आय के अतिरिक्त कार्य किए जा सकते हैं
  • (B) इससे अच्छा कोई दूसरा व्यवसाय आपकी नजर में नहीं है
  • (C) आपको शिक्षक का कार्य पसन्द है
  • (D) आपके खानदान में लोग शिक्षक रहे हैं
Show Answer
कुछ वर्षों बाद पाठ्य पुस्तकें बदल देनी चाहिए, क्योंकि
  • (A) सरकार प्रकाशक को आर्थिक लाभ होता है
  • (B) छात्रों को नई पुस्तकें अच्छी लगती है
  • (C) एक पुस्तक पढाते-पढाते शिक्षक ऊब जाता है
  • (D) ज्ञान में निरन्तर वृद्धि होती है
Show Answer
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत नवोदय विद्यालयों की व्यवस्था क्यों की गई है?
  • (A) शहरी छात्रों के लिए
  • (B) इससे गांवों के बच्चों को अध्ययन करने का अवसर मिलेगा
  • (C) शहर और गांव के अच्छी योग्यता वाले छात्र अध्ययन कर सकेंगे
  • (D) शहर और गांव दोनों के बच्चे अध्ययन कर सकें
Show Answer
विद्यालयों में छात्रों को अनुशासित रखने के लिए आप ?
  • (A) स्वयं अनुशासन में रहेंगे
  • (B) छात्रों को अनुशासन पर अच्छी पुस्तकें पढने को कहेंगे
  • (C) अनुशासन पर लेख लिखवाएंगे
  • (D) अनुशासित छात्रों को पुरस्कृत करेंगे
Show Answer
बाल मनोविज्ञान का ज्ञान एक प्राथमिक शिक्षक के लिए आवश्यक है क्योंकि इससे ?
  • (A) बच्चों के व्यवहार को समझने में सहायता मिलती है
  • (B) बच्चों को अनुशासित करने में सहायता मिलती है
  • (C) परीक्षाफल में सुधार होता है
  • (D) बच्चों को प्रेरित करने में सुविधा होती है
Show Answer
विद्यार्थीयों के सीखने की कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है ?
  • (A) कारणॊं को जानकर और उसके अनुसार योजना बनाकर
  • (B) अधिक सुविधाएं प्रदान करके
  • (C) अधिक अभ्यास कराकर
  • (D) अधिक समय देकर
Show Answer
हमारी वर्तमान शिक्षा प्रणाली शिक्षित बेरोजगार बढाने वाली प्रणाली है, क्योंकि ?
  • (A) शिक्षा व्यवसायोन्मुखी नहीं है
  • (B) शिक्षा से मात्र सैद्धान्तिक ज्ञान ही दिया जा सकता है
  • (C) शिक्षा लार्ड मेकाले की नीतियों पर आधारित है
  • (D) उपरोक्त सभी
Show Answer
आजकल छात्रों के मूल्यांकन हेतु विद्यालयों में निबन्धात्मक प्रश्नों के स्थान पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का प्रयोग अधिक से अधिक किया जा रहा है, क्योंकि इसमें ?
  • (A) ज्यादा पाठयक्रम कवर किया जा सकता है
  • (B) कम लिखना पड़ता है
  • (C) जांचना आसान होता है
  • (D) कागज कम खर्च होता है
Show Answer