CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

एक शिक्षक को अपने सार्थक सम्प्रेषण में आत्मसंतोष प्राप्त होता है। क्या आप इस कथन से सहमत हैं?
  • (A) अंग्रेजी में
  • (B) राष्ट्रभाषा में
  • (C) मातृ भाषा में
  • (D) विदेशी भाषा में
Show Answer
यदि आप अपने विद्यालय के छात्रावास वार्डन हैं, तो आप अनुशासन कैसे स्थापित करेंगे?
  • (A) परिस्थितियों के अनुसार
  • (B) छात्रों के साथ संवाद स्थापित करके
  • (C) अचानक निरीक्षण द्वारा
  • (D) कठोर दण्डात्मक रुख अपनाकर
Show Answer
छात्रों में सामाजिकताके विकास का दायित्व विद्यालयों पर आ गया है, क्योंकि ?
  • (A) व्यक्तियों में एकाकी रहने की प्रवृत्ति बढी है
  • (B) छात्रों में सामाजिक विकास की प्रवृटि बदल गई है
  • (C) परिवार बहुत छोटे और एकाकी हो गए हैं
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
समाज में हो रहे नैतिक पतन को रोकने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प है ?
  • (A) नैतिक शिक्षा
  • (B) शिक्षक द्वारा सदाचरण
  • (C) कठोर दण्ड
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
स्कूल तथा समाज को मिलकर काम करना चाहिए क्योंकि ?
  • (A) बच्चे एक दूसरे से सहयोग करना सिखते हैं
  • (B) स्कूल समाज का भिन्न अंग है
  • (C) समाज सीखने के लिए संसाधन प्रदान करता है
  • (D) समाज विद्यार्थियों की भिन्नताओं को समझने में सहायता करता है
Show Answer
सबसे अच्छा विद्या अर्जन उसी कक्षा में होता है, जहाँ ?
  • (A) कोई निश्चित पाठयक्रम न हो
  • (B) हर बच्चे को खोज का बराबर अवसर मिले
  • (C) शिक्षक बच्चे को दंडित न करे
  • (D) परीक्षा का भय न हो
Show Answer
आजकल अभिभावक अपने बच्चों पर उपलब्धियाँ हासिल करने के लिए बहुत दबाब डालते हैं, क्योंकि ?
  • (A) समाजिक स्तर अच्छे ग्रेड पाने से ही बढता है
  • (B) वे अपने बच्चों के माध्यम से अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं
  • (C) वे अपने बच्चों के भविष्य़ प्रति डरे रहते हैं
  • (D) दुनिया में प्रतिस्पर्धा प्रतिदिन बढती जा रही हैं
Show Answer
छोटॆ बच्चों को पढाना मेरी प्राथमिकता इसलिए है, क्योंकि ?
  • (A) मुझे इसके लिए अतिरिक्त पढाना नहीं पड़ता
  • (B) मुझे उनके साथ खेलना पसन्द है
  • (C) उनको सॅंभालना आसान है
  • (D) उनके मूल्यों तथा दक्षताओंको विकसित करने का यही सर्वश्रेष्ठ समय है
Show Answer
निम्न में से कौन-सा दृश्य-श्रव्य (Visual-Audio) उपकरण है?
  • (A) रेडियो
  • (B) प्रोजेक्टर
  • (C) टेलीविजन
  • (D) टॆपरिकाॅर्डर
Show Answer