CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

शिक्षक संगठन का निम्नलिखित में से क्या कार्य होना चाहिए ?
  • (A) अन्य संगठनों के साथ तालमेल रखना
  • (B) शिक्षकों की समस्याओं पर विचार करना
  • (C) केवल अर्थ संबंधी समस्याओं पर विचार करना
  • (D) शिक्षा और अन्य शिक्षकॊं की समस्याओं पर विचार करना
Show Answer
आपकी राय में शिक्षा एक ?
  • (A) समाज सुधार का साधन है
  • (B) साक्षर बनाने का साधन है
  • (C) राष्ट्रीय कर्त्तव्य है
  • (D) व्यवसाय है
Show Answer
भरसक प्रयासों के बावजूद जब सफलता न मिले तो समझना चाहिए ?
  • (A) प्रयासों में कहीं कोई कमी रह गई थी
  • (B) भाग्य में ऎसा ही लिखा था
  • (C) कि बाहरी मदद नहीं मिल पाई
  • (D) बिना असफलता के सफलता नहीं मिलती
Show Answer
समाज के प्रति छात्रों में उत्तरदायित्व की भावना के विकास करने हेतु ?
  • (A) छात्रों को समाज में ऎसे लोगों के सम्पर्क में रखना चाहिए
  • (B) समय-समय पर भाषण देने चाहिए
  • (C) कक्षा में ऎसे लोगों के उदाहरण देने चाहिए
  • (D) उत्तरदायित्व के महत्व को बताना चाहिए
Show Answer
सड़क पर बच्चों को आपस में झगड़ा करते देख कर आप ?
  • (A) लोगों से फैसला करने को कहेंगे
  • (B) समझा बुझा कर झगड़ा शान्त करेंगे
  • (C) डांट कर भगा देंगे
  • (D) परिस्थित को अनदेखा करके चले जाएंगे
Show Answer
आजकल लोग जितना श्रम करते हैं उससे अधिक पाना चाहते हैं, आपकी राय में यह?
  • (A) श्रम के प्रति उदासीनता है
  • (B) बढती हुई महंगाई का प्रतिफल है
  • (C) लोक जीवन में मूल्यों के ह्रास का परिचायक है
  • (D) आर्थिक प्रगति का द्योतक है
Show Answer
आपकी राय में अच्छे माता-पिता वे हैं जो अपने बच्चों को देते हैं ?
  • (A) उनकी आवश्यकताओं की सभी वस्तुएं
  • (B) आवश्यकतानुसार धन और सुविधा
  • (C) नियमित रूप से अपना कुछ समय और स्नेह
  • (D) अच्छा भोजन और वस्त्र
Show Answer
अध्यापक का महत्व समाज में कम होने का कारण है ?
  • (A) अध्यापकों का अधूरा विषय ज्ञान होना
  • (B) अध्यापक की कम आमदनी
  • (C) अध्यापकों की राजनीति में रुचि लेना
  • (D) अध्यापक का अपने पेशे से उदासीन होना
Show Answer
अपने देश में बढती हुई जनसंख्या एवं संसाधनों के अभाव में शिक्षा में गुणात्मक विकास के कार्यक्रम आपके विचार में?
  • (A) समय की बर्बादी है
  • (B) कक्षा-शिक्षण में बाधक हैं
  • (C) अव्यावहारिक हैं
  • (D) साहसपूर्ण प्रयास है
Show Answer
शिक्षा में हो रहे ह्राश को रोकने के लिए आवश्यक है ?
  • (A) अध्यापकों की संख्या में वृद्धि
  • (B) शिक्षा पद्धति में सुधार की व्यवस्था
  • (C) बालकों के गृह कार्यं के प्रति अभिभावकों की जागरुकता
  • (D) अध्यापकों द्वारा नियमित कक्षा-शिक्षण
Show Answer