CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

बच्चे के लिए सबसे महत्वपूर्ण अनौपचारिक अध्यापक है ?
  • (A) उसकी माँ
  • (B) उसके साथी
  • (C) उसका पिता
  • (D) उसके भाई-बहन
Show Answer
भारत में प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सर्वाधिक बाध्यकारी कारण है?
  • (A) अध्यापकों की कमी
  • (B) क्षेत्रीय राजनीति
  • (C) सार्वभौमीकरण पर व्यय की लागत
  • (D) सामान्यतः राजनीति
Show Answer
भारतीय शिक्षा के गिरते स्तर के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कारण सर्वाधिक उत्तरदायी है?
  • (A) पर्याप्त कोष का अभाव
  • (B) कम योग्यता के अध्यापक
  • (C) शिक्षा में सर्वाधिक राजनीतिक हस्तक्षेप
  • (D) सरकारी उदासीनता
Show Answer
निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय की स्थापना 1857 में की गई?
  • (A) मुम्बई
  • (B) कलकत्ता
  • (C) मद्रास
  • (D) उपयुक्त तीनों
Show Answer
विद्यालयी पाठयक्रम में एस. यू. पी. डब्ल्यू. को लगाया गया ?
  • (A) इशहार भाई पटेल पुनःनिरीक्षण शिक्षा समिति की अनुशंसा पर
  • (B) विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग की रिपोर्ट की अनुशंसा पर
  • (C) कोठारी शिक्षा आयोग की रिपोर्ट की अनुशंसा पर
  • (D) माध्यमिक शिक्षा आयोग की रिपोर्ट की अनुशंसा पर
Show Answer
एक अध्यापक के रूप में आप जिस कक्षा को पढा रहे हैं उसका एक विद्यार्थी बेहोश हो जाते है, तो आप क्या करेंगे?
  • (A) उसके घर जाने की व्यवस्था करेंगे
  • (B) दूरभाष से विद्यार्थी के अभिभावक को सूचित कर उनका इन्तजार करेंगे
  • (C) प्रधानाचार्य के कार्यालय में जाकर उन्हें सूचित करेंगे
  • (D) उस विद्यार्थी को प्राथमिक उपचार देकर नजदीक डाॅक्टर से सम्पर्क करेंगे
Show Answer
एकल शिक्षक वाले विद्यालयों की समस्या ?
  • (A) केवल हमारे देश में ही है
  • (B) उनको समाप्त करने से होगी
  • (C) उनमें सुधार करने से न कि समाप्त करने से होगी
  • (D) सामाजिक बुराई के रूप में उनके विरोध करने से होगी
Show Answer
भारतीय प्रजातंत्र के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षा का कम महत्वपूर्ण उद्देश्य है?
  • (A) विद्यार्थियों में व्यावसायिक क्षमता को विकसित करना
  • (B) कक्षा में प्रजातंत्र को पढाना
  • (C) विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुणॊं को विकसित करना
  • (D) विद्यार्थियों में प्रजातांत्रिक नागरिकता को विकसित करना
Show Answer
"प्रकृति सर्वोत्तम शिक्षक है" इस कथन का अभिप्राय है कि ?
  • (A) बच्चों को प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया जाना चाहिए
  • (B) अध्यापक को प्रकृति से शिक्षा लेनी चाहिए
  • (C) प्रकृति के मध्य अध्यापक स्वाभाविक रूप से पढा सकता है
  • (D) प्रकृति के नियमों के अनुसार छात्र सहज ढंग से सीखते और अनुभव करते हैं
Show Answer