CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

किसी व्यवसाय में सफल होने के लिए व्यक्ति को आवश्यक होती है ?
  • (A) धन
  • (B) शैली
  • (C) स्तर
  • (D) प्रेरणा, निष्कपटता एवं धैर्यशीलता
Show Answer
जैसे-जैसे बालक बाड़ा होता है, उसके आदर्श प्रतिमान (चरित्र नायक) .... से प्रतिस्थापित होते जाते हैं ?
  • (A) मित्रों एवं रिश्तेदारों से
  • (B) माता-पिता एवं भाई-बहनों से
  • (C) नेता एवं मित्र-मण्डल से
  • (D) दूरदर्शन के चरित्र नायकों से
Show Answer
आधुनिक मनोविज्ञान स्वयं को व्यक्त करती है ?
  • (A) व्यवहार के विज्ञान के रूप में
  • (B) आकृति के प्रत्यक्षीकरण के रूप में
  • (C) विकास के रूप में
  • (D) समाजीकरण के रूप में
Show Answer
लक्ष्य प्रधान सम्प्रेषण ही सार्थक होता है, क्या आप इस कथन से ?
  • (A) पूर्णतः सहमत
  • (B) आशिंक सहमत
  • (C) आंशिक असहमत
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
परिवार, समाज तथा राष्ट्र के सम्पूर्ण विकास के लिए ?
  • (A) छात्र-छात्रा दोनों की शिक्षा आवश्यक है
  • (B) छात्रों की शिक्षा अधिक आवश्यक है
  • (C) किसी की शिक्षा आवश्यक नहीं है
  • (D) छात्राओं की शिक्षा अधिक आवश्यक है
Show Answer
जनचेतना उत्पन्न करने हेतु अध्यापक को चाहिए कि ?
  • (A) जनमानस से बिल्कूल दूर रहें
  • (B) जनचेतना पर लेख प्रकाशित कराए
  • (C) जनचेतना पर अनेक व्याख्यान दे
  • (D) सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे
Show Answer
आप एक टीचर हैं। मध्यान्ह अवकाश में आप यदि अपने साथियों के साथ चायपान करते हैं तो उस समय आपका लक्ष्य होना चाहिए ?
  • (A) साथियों की आलोचना करना
  • (B) चायपान व्यवस्था का निरीक्षन करना
  • (C) विद्यालय सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करना
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
सम्प्रेषण कला में दक्षता की सर्वाधिक आवश्यकता किसको होती है?
  • (A) किसान
  • (B) शिक्षक
  • (C) शिक्षार्थी
  • (D) डाॅक्टर
Show Answer