Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग का मूल कारण है ?
  • (A) परीक्षा व्यवस्था का दोषपूर्ण होना
  • (B) नैतिक मूल्यों ह्रास
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
एक ही कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की उपलब्धि में भिन्नता पाए जाने का प्रमुख कारण सभी है सिवाय एक के ?
  • (A) अध्यापकों के शिक्षण में कमी
  • (B) परिवेश की भिन्नता का होना
  • (C) बच्चों में श्रम तथा एकाग्रता का भिन्न होना
  • (D) जम्नजात योग्यता का अलग-अलग होना
Show Answer
यदि आपका लेख आपका कोई अन्य साथी अध्यापक अपने नाम से प्रकाशित करा देता है तो आप ?
  • (A) उसे क्षमा कर देंगे
  • (B) प्रकाशक को कानूनी नोटिस के द्वारा सूचित करेंगे
  • (C) उसे बुलाकर बात करेंगें
  • (D) इस बात पर ध्यान नहीं देंगे
Show Answer
मुझे सबसे अधिक परेशानी महसूस होती है ?
  • (A) जीवन मूल्यों में गिरावट से
  • (B) अभिभावकों की उदासीनता से
  • (C) अपने प्रधानाचार्य से
  • (D) अपने छात्र/छात्राओं से
Show Answer
नई-नई बातें सीखने के लिए आवश्यक है कि ?
  • (A) नई-नई पुस्तकों का अध्ययन किया जाए
  • (B) नए-नए स्थलों का भ्रमन किया जाए
  • (C) अनुभवी एवं ज्ञानी लोगों का साथ पकड़ा जाए
  • (D) ये सभी
Show Answer
यदि वाद-विवाद प्रतियोग्यता के लिए आपको निर्णायक मण्डल में शामिल कर लिया जाये तो आप ?
  • (A) प्रतिभागी के प्रदर्शन के अनुसार निर्णय देंगे
  • (B) गर्व का अनुभव करेंगे
  • (C) साथी निर्णायकों को ध्यान में रखकर निर्णय देंगे
  • (D) विषय वस्तु पर बिल्कुल ध्यान नहीं देंगे
Show Answer
अध्यापक को अपने उस छात्र पर गर्व करना चाहिए जो ?
  • (A) यदि शिक्षक बन जाये तो समर्पण के साथ छात्रों के हित के लिए सदैव प्रयासरत् रहे
  • (B) अनैतिकता के प्रति शान्तिपूर्ण विरोध दर्शाये
  • (C) अपने जीवन के आदर्शों पर अडिग है
  • (D) ये सभी
Show Answer
आपके विचार में प्राइमरी शिक्षा निःशुल्क करने से ?
  • (A) अध्यापक इसे गम्भीरता से नहीं लेंगे
  • (B) स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिरेगा
  • (C) साक्षरता बढ़ेगी
  • (D) ये सभी
Show Answer
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है ?
  • (A) भाग्य का अनुकूल होना
  • (B) प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपने आपको ढाल लेना और परिश्रम से न भागना
  • (C) अवसर प्राप्त करने की क्षमता का होना
  • (D) ये सभी
Show Answer
शिक्षा का माध्यम ऐसी भाषा को बनाना चाहिए ?
  • (A) जिस पर जन साधारण का आधिपत्य हो
  • (B) जिसमें अच्छा सादृश्य उपलब्ध हो
  • (C) जो समृद्ध हो
  • (D) जो बाद में नौकरी के लिए उपयोगी हो
Show Answer