Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

धर्म के विषय में आपका क्या विचार है ?
  • (A) यह कट्टरवाद को बढ़ावा देते हैं
  • (B) यह व्यक्तिगत शुद्धि का साधन है
  • (C) इनका मानना या न मानना दोनों ही एक-सा है
  • (D) यह समाज को तोड़ते हैं
Show Answer
स्कूलों में पर्यावरण शिक्षा आवश्यक है ?
  • (A) छात्रों में पर्यावरण चेतना जगाने के लिए
  • (B) पर्यावरण का ज्ञान देकर छात्रों को विद्वान बनाने के लिए
  • (C) पर्यावरणविदों का मनोबल बढ़ाने के लिए
  • (D) ये सभी
Show Answer
भारतीय समाज में नैतिकता के ह्रास का प्रमुख कारण है ?
  • (A) अध्यापकों का अपना दायित्व न निभाना
  • (B) अवैज्ञानिक मान्यताएं
  • (C) भौतिकवादी दृष्टि
  • (D) समय के पीछे भागना
Show Answer
छात्रों में साहस की भावना पैदा करने के लिए अध्यापक को क्या करना चाहिए ?
  • (A) उन्हें साहस एवं पराक्रम का बखान करने वाली कहानियों सुनाना चाहिए
  • (B) छात्रों को साहसिक कार्यों में लगाना चाहिए
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
आजकल अध्यापकों तथा छात्रों के बीच अच्छे सम्बन्धों की कमी का कारण है ?
  • (A) अध्यापकों की उदासीन व्यावसायिकता
  • (B) अध्यापकों की लगन व लगाव में कमी
  • (C) छात्रों पर पाठ्यक्रम का भारी बोझ
  • (D) A और B दोनों
Show Answer
यदि किसी छात्रा का अभिभावक जो आपके लिए अपरिचित है आपसे घर पर मिलना चाहे तो अध्यापिका के रूप में आप क्या करेंगी ?
  • (A) उससे नहीं मिलेंगी
  • (B) उससे मिलने के लिए माता-पिता की अनुमति लेंगी
  • (C) उसका बैठक में स्वागत करेंगी
  • (D) उससे घर के दरवाजे पर खड़े-खड़े मिल लेंगी
Show Answer
उसी शिक्षक को समाज में वास्तविक मान-सम्मान मिलना चाहिए जो ?
  • (A) छात्रों में अति लोकप्रिय हो
  • (B) बहुत विद्वान हो
  • (C) अच्छे परीक्षाफल देने को महत्त्व देता हो
  • (D) अपने पद के दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से करता हो
Show Answer
अध्यापक/अध्यापिकाओं की प्रतिष्ठा एवं मान में काफी गिरावट आई है इसका मुख्य कारण है ?
  • (A) उनकी ट्यूशन की लालची प्रवृत्ति
  • (B) उनके आचरण की गिरावट है
  • (C) उनकी शिक्षण के प्रति लापरवाही
  • (D) ये सभी
Show Answer
एक डॉक्टर तथा अध्यापक में यह समानता है कि ?
  • (A) दोनों निदान के पश्चात् ही उपचारात्मक विधि अपनाते हैं
  • (B) दोनों ही व्यवसायी हैं
  • (C) दोनों आरम्भ में एक ही जैसी शिक्षा ग्रहण करके आते हैं
  • (D) दोनो ही समाज सेवी होते हैं
Show Answer
यदि कोई प्रधानाचार्य अपने स्कूल का अच्छा परीक्षाफल चाहता है तो उसे क्या करना चाहिए ?
  • (A) केवल मेधावी छात्रों को ही स्कूल में प्रवेश देना चाहिए
  • (B) स्कूल में शिक्षण के स्तर को ऊंचा रखने का प्रयास करना चाहिए
  • (C) अपने छात्रों को ट्यूशन की सलाह देना चाहिए
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer