Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

एक कॉलेज की अध्यापिका वास्तव में विद्यार्थियों की सहायता करती है यदि वह ?
  • (A) कक्षा में बालकों को नोट्स लिखवाती है
  • (B) पाठ्यक्रम समय से पूर्व पूरा करती है
  • (C) मूल्यांकन में निष्पक्ष है
  • (D) विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करती है
Show Answer
कारगर शिक्षण कुल मिलाकर किस का प्रकार्य है ?
  • (A) अध्यापक की विद्वता
  • (B) अध्यापक की ईमानदारी
  • (C) अध्यापन व्यवसाय के प्रति अध्यापक की रूचि
  • (D) ये सभी
Show Answer
कक्षा के भौतिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए निम्न में से किसे महत्व दिया जाना चाहिए ?
  • (A) वायु प्रदूषण पर नियन्त्रण
  • (B) ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम
  • (C) उपरोक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
एक प्रभावी संसूचक के रूप में आप सबसे पहले निम्न कदमों में से किस पर विचार करेंगे ?
  • (A) संसार माध्यमों का चयन
  • (B) मूल्यांकन प्रक्रिया की योजना बनाना
  • (C) संचार के उद्देश्य निर्दिष्ट करना
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
"शिक्षक की कथनी और करनी में भेद नहीं होना चाहिए" यह कथन किसका है ?
  • (A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • (B) महात्मा गाँधी
  • (C) जाकिर हुसैन
  • (D) मदनमोहन मालवीय
Show Answer
बहरों के लिए शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में किसका नाम उल्लेखनीय है ?
  • (A) एनी बेसेन्ट
  • (B) मेरिया मॉन्टेसरी
  • (C) विलियम जोन्स
  • (D) हेलन केलर
Show Answer
कक्षा शिक्षण के दौरान आप छात्रों से कैसे प्रश्न पूछेंगे ?
  • (A) पहले पढ़ाए गए पाठ से सम्बन्धित
  • (B) उस पाठ से सम्बन्धित जो उस समय पढ़ाया जा रहा है
  • (C) बालक के पूर्ण ज्ञान से सम्बन्धित
  • (D) उपरोक्त सभी
Show Answer
शिक्षक को कक्षा-शिक्षण के दौरान इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि ?
  • (A) छात्र प्रसन्नतापूर्वक पढ़े
  • (B) पाठ पढ़ाने का कार्य पीरियड के समय में पूरा हो जाए
  • (C) पाठ के उद्देश्य पूर्ण हों
  • (D) कोई छात्र इधर-उधर न ध्यान दे
Show Answer
शिक्षण में भिन्न भिन्न शिक्षण-विधि का प्रयोग करने से क्या होता है ?
  • (A) छात्रों का ध्यान केंद्रित रहता है
  • (B) छात्रों को भली प्रकार समझ में आता है
  • (C) कक्षा की पढ़ाई रोचक बन जाती है
  • (D) ये सभी
Show Answer
मनोविश्लेषण विचारधारा का प्रमुख प्रवर्तक किसे मन जाता है ?
  • (A) करेन हॉर्नी
  • (B) थार्नडाइक
  • (C) फ्रोबेल
  • (D) सिगमंड फ्राइड
Show Answer