Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

उत्तरदायित्व की भावना को परखने के लिए निम्न में से किस पर ध्यान नहीं दिया जाता ?
  • (A) काम को अपने लिए बोझ न मानना
  • (B) काम को समय से पूरा करना
  • (C) काम को सुन्दरता के साथ किन्तु देर में पूरा करना
  • (D) काम करके प्रसन्नता का अनुभव करना
Show Answer
स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश देने हेतु आरक्षण का आधार होना चाहिए ?
  • (A) छात्र की खराब आर्थिक स्थिति
  • (B) छात्र की जाती व धर्म
  • (C) छात्र का अशिक्षित एवं पिछड़ा पारिवारिक परिवेश
  • (D) A और C दोनों
Show Answer
शिक्षण व्यवसाय अन्य व्यवसायों से इसलिए उत्तम है क्योंकि इसमें ?
  • (A) उत्पाद का मूल्य निर्धारित नहीं किया जा सकता
  • (B) उत्पाद जीते जागते रूप में अध्यापक की आत्मा संतुष्टि का माध्यम बनते हैं
  • (C) वर्ष में छुट्टियाँ बहुत अधिक होती हैं
  • (D) अध्यापक को समाज में उच्च स्थान दिया जाता है
Show Answer
यदि कोई छात्र अपनी आशा से कम अंक पता है तो उसे क्या कह कर सांत्वना देंगे ?
  • (A) हो सकता है तुम्हारे उत्तर अति विचित्र होने के कारण परीक्षक को समझ में न
  • (B) परीक्षा में अंक कम मिलने के पीछे परीक्षक की लापरवाही भी हो सकती है आये हों
  • (C) तुम्हें अपने परिश्रम में विश्वास रखना चाहिए
  • (D) ये सभी
Show Answer
यदि कोई छात्र अध्यापक के निरन्तर प्रयास के बावजूद बार-बार कक्षा में फेल हो रहा है तो इसका सम्भावित कारण हो सकता है ?
  • (A) छात्र की बुद्धि औसत से बहुत नीचे होना
  • (B) अभिभावकों का उस पर ध्यान न देना
  • (C) छात्र का उद्दण्ड होना
  • (D) ये सभी
Show Answer
अद्यापकों संगठन का दायित्व होना चाहिए ?
  • (A) शिक्षकों तथा सरकार के बीच मध्यस्थ बनकर काम करना
  • (B) शिक्षकों की समस्या पर विचार करना तथा उन्हें दूर करने का प्रयास करना
  • (C) हड़तालों एवं रैलियों का आयोजन करना
  • (D) सरकार पर दबाव डालना
Show Answer
कभी-कभी बहुत विद्वान व्यक्ति भी अच्छा शिक्षक नहीं बन पाता, इसका सम्भावित कारण हो सकता है ?
  • (A) विद्वान का दुरूपयोग
  • (B) शिक्षण कौशल में परिपक्व न होना
  • (C) कक्षा में सूचना संप्रेषित करते समय छात्रों के स्तर को ध्यान में न रखना
  • (D) B और C दोनों
Show Answer
एक अध्यापक के लिए निम्न में से सबसे कठिन काम क्या हो सकता है ?
  • (A) अपने शिक्षण को सुधारना
  • (B) सहायक शिक्षण सामग्री तैयार करना
  • (C) अपनी साथी अध्यापकों से अच्छे सम्बन्ध बनाना
  • (D) छात्रों के असामाजिक व्यवहार को सुधारना
Show Answer
एक अध्यापक का सबसे बड़ा शत्रु हो सकता है ?
  • (A) उसका प्रधानाचार्य
  • (B) उसका धन का लोभ
  • (C) उसका उद्दण्ड छात्र
  • (D) उसका अहंकार जो उसके अंदर गुणात्मक सुधार आने नहीं देता
Show Answer
भारत में विभिन्न छात्रों के बीच शिक्षा की विषमता के क्या कारण है ?
  • (A) निजी और सरकारी दोनों प्रकार के स्कूलों में शिक्षा का स्तर भिन्न-भिन्न होना
  • (B) विभिन्न राज्यों में पाठ्यक्रमों के बीच असमानता
  • (C) देश के विभिन्न भागों में मूल्यांकन के स्तर का भिन्न-भिन्न होना
  • (D) A और B दोनों
Show Answer