Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
  • (A) शिक्षण एक कला है
  • (B) शिक्षक जन्मजात होते हैं
  • (C) शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा सकता है
  • (D) ये सभी
Show Answer
क्या अध्यापकों के लिए कोई आचार-संहिता होनी चाहिए ?
  • (A) नहीं, इसका लागू करना कठिन है
  • (B) हाँ, क्योंकि उससे उसकी जवाबदेही बढ़ेगी
  • (C) नहीं, क्योंकि अध्यापन का कार्य बहुत जटिल है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
क्या अभिभावकों को अपने बच्चों को गृह कार्य करवाने में सहयोग देना चाहिए ?
  • (A) नहीं, बच्चों को गृह कार्य स्वयं करना चाहिए
  • (B) नहीं, यह अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ है
  • (C) हाँ, इससे बच्चे गृह कार्य अवश्य करके लायेंगे
  • (D) हाँ, इससे अभिभावकों को अपने बच्चों की प्रगति का पता चलता रहेगा
Show Answer
प्राइमरी स्तर पर छात्रों को मातृ भाषा के माध्यम से पढ़ाना होता है क्योंकि ?
  • (A) इससे बच्चों को शिक्षा स्वाभाविक वातावरण में मिलती है
  • (B) इससे अध्यापक को अनुभवों को बाँटने में सुविधा होती है
  • (C) उपरोक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
अच्छा शिक्षण प्रकार्य है ?
  • (A) प्रधानाचार्य के अच्छे नेतृत्व का
  • (B) शिक्षण व्यवसाय के प्रति ईमानदारी और निष्ठा का
  • (C) शिक्षकों की विद्वता के उच्च स्तर का
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
यदि किसी कक्षा में अधिकांश छात्र प्रायः ऊंघते हुए पाए जायें तो ?
  • (A) छात्रों में कोई कमी हो सकती है
  • (B) कक्षा के भौतिक वातावरण में कोई कमी हो सकती है
  • (C) शिक्षण में कोई कमी हो सकती है
  • (D) ये सभी
Show Answer
अध्यापक को निम्न में से किसे महत्त्व देना चाहिए ?
  • (A) प्रधानाचार्य से अच्छे सम्बन्ध बनाता
  • (B) कक्षा में समर्पण भाव से शिक्षण करना
  • (C) छात्रों के भविष्य को लेकर चिन्तित रहना
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न किया जा सकता है ?
  • (A) विज्ञान की शिक्षा के द्वारा
  • (B) तर्क संगत विचारों के प्रस्तुतिकरण द्वारा
  • (C) दर्शन एवं मनोविज्ञान की शिक्षा द्वारा
  • (D) ये सभी
Show Answer
भारतीय समाज के परिप्रेक्ष्य में शिक्षण एक चुनौती से भी अधिक है ?
  • (A) धर्मान्धता एवं विवेकहीनता के कारण
  • (B) साम्प्रदायिक द्वेष के कारण
  • (C) जातीय विभेद के कारण
  • (D) ये सभी
Show Answer
कक्षा नायक का चयन करते समय अध्यापक को किस बात को ध्यान में रखना चाहिए ?
  • (A) छात्र की बौद्धिक क्षमता को
  • (B) छात्र की अनुशासन के प्रति निष्ठा को
  • (C) अन्य छात्रों की पसन्द को
  • (D) छात्र की शैक्षिक उपलब्धि को
Show Answer