Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

किसी कार्य को करने से पहले उसकी योजना बनाने के संबंध में, आपका विचार है ?
  • (A) समय का अपवव्य है
  • (B) कार्य की सफलता का द्योतक है
  • (C) एक व्यक्तिगत विचार है
  • (D) समय का सदुपयोग है
Show Answer
किसी कार्य योजना को बनाते समय बहुत सी बातों को तब की तब सोची जायेगी उक्ति पर छोड़ा जाता है इस पर आप क्या सोचते हैं ?
  • (A) एक निराशावादी विचार
  • (B) एक मूर्खतापूर्ण विचार
  • (C) एक श्रेष्ठतम विचार
  • (D) एक आशावादी विचार
Show Answer
अच्छे पारिवारिक परिवेश वाले बच्चे ही आगे बढ़ पाते हैं इस संदर्भ में आपका मत है कि :
  • (A) इनके बच्चों में सभी सुख-सुविधाएं मौजूद रहती हैं
  • (B) इनके बच्चों के ऊपर कोई बोझ नहीं रहता
  • (C) अच्छे पारिवारिक परिवेश में क्लेश नहीं मिलता
  • (D) इनके बच्चे अच्छे लोगों के संपर्क में रहता हैं
Show Answer
लड़कियों को उतनी ही शिक्षा देनी चाहिए जितनी शिक्षा के द्वारा वे ?
  • (A) कुशल गृहिणी का दायित्व निभा सकें
  • (B) आत्मनिर्भर बन सकें
  • (C) बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा दे सकें
  • (D) एक सफल सहायक शिक्षक बन सकें
Show Answer
दुःख हो या सुख लोगों को रहना चाहिए, आपका मत है ?
  • (A) दुःख में दुखी
  • (B) सदैव हँसते रहना चाहिए
  • (C) दोनों ही स्थिति में एकसमान
  • (D) सुख में खुशी
Show Answer
असामाजिक लोगों के साथ आपका व्यवहार होता है ?
  • (A) मिलनसार के रूप में
  • (B) सुधारक के रूप में
  • (C) आलोचक के रूप में
  • (D) सामान्य के रूप में
Show Answer
शिक्षण समस्याओं को हल करने की जिम्मेदारी आपके अनुसार किसकी होनी चाहिए ?
  • (A) प्रधानाध्यापक की
  • (B) अभिभावकों की
  • (C) शिक्षकों की
  • (D) किसी की भी नहीं
Show Answer
शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के सम्बन्ध में आपके विचार में ?
  • (A) शिक्षकों का यूनियन होना चाहिए
  • (B) शिक्षकों के अधिकारों का सम्मान हमेशा से होता रहा है
  • (C) शिक्षक के अधिकारों की रक्षा समाज की जिम्मेदारी है
  • (D) शिक्षक अधिकार एक्ट होना चाहिए
Show Answer
यदि आप सहशिक्षा स्कूल में पढ़ाते हैं तो आप ?
  • (A) लड़कियों पर अधिक ध्यान देंगे
  • (B) सब पर समान रूप से ध्यान ध्यान देंगे
  • (C) मेघावी बालिकाओं पर अधिक ध्यान देंगे
  • (D) लड़कों पर अधिक ध्यान देंगे
Show Answer
आपके अनुसार प्राथमिक स्तर पर किस प्रकार सहशिक्षा लाभप्रद है ?
  • (A) बच्चों में समानता का विकास होता है
  • (B) बच्चों का विचार उत्तम हो जाता है
  • (C) बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है
  • (D) बच्चों को एक साथ पढ़ने में रूचि होती है
Show Answer