Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

यदि शिक्षक कहे कि मैं जो करता हूँ उसकी और ध्यान मत दो, मैं जो कहता हूँ उस पर आचरण करो तो समाज पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ?
  • (A) शिक्षक पर संदेह होगा
  • (B) समाज शिक्षक का अनुसरण करेगा
  • (C) समाज दिशाहीन हो जायेगा
  • (D) वह शिक्षक कहलाने के लायक है
Show Answer
आजकल समाज में शिक्षक को पहले जैसी प्रतिष्ठा प्राप्त नहीं है, उस प्रतिष्ठा को पुनः प्राप्त करने के लिए आपका विचार अपेक्षित है ?
  • (A) शिक्षक ट्यूशन के पेशे को छोड़ें
  • (B) शिक्षक अपने कर्त्तव्य का निष्ठापूर्वक पालन करें
  • (C) शिक्षक अपने आचरण में सुधार लाएं
  • (D) ये सभी
Show Answer
न्यायालय ने कक्षा में बच्चों को शारीरिक दंड देने पर रोक लगा दी है, आप सोचते हैं ?
  • (A) न्यायालय का फैसला उपयुक्त है
  • (B) इससे अनुशासनहीनता की समस्या उत्पन्न होगी
  • (C) न्यायालय ने शारीरिक दंड पर रोक लगाकर बच्चों को बिगाड़ने का काम किया है
  • (D) इसमें विरोधाभास है
Show Answer
अपने बच्चों का व्यवसाय चुनने के लिए आप निम्न में से किस विचार से सहमत होंगे ?
  • (A) क्योंकि बच्चा तो बच्चा है उसके पास बड़ों जैसा अनुभव कहां है
  • (B) बच्चों को उनकी रूचि व क्षमता के अनुसार के अनुसार व्यवसाय चुनने की स्वतंत्रता है
  • (C) बच्चों को व्यवसाय चुनने के लिए अभिभावकों के साथ विचार-विमर्श करना चाहिए
  • (D) ये सभी
Show Answer
समाज में छात्रों की भागीदारी किस प्रकार की वांछनीय है, आपका विचार है ?
  • (A) परस्पर सहयोग की आकांक्षा
  • (B) रचनात्मक सहयोग की भावना
  • (C) अनुदेशात्मक सहयोग की भावना
  • (D) क्रियाशीलात्मक सहयोग की भावना
Show Answer
किसी व्यक्ति का चरित्र सबसे ज्यादा प्रभावित होता है, आप क्या मानते हैं ?
  • (A) पारिवारिक परिवेश से
  • (B) छात्रावास के परिवेश से
  • (C) मित्रों के साथ रहने से
  • (D) विद्यालय परिवेश से
Show Answer
छोटी उम्र के बच्चों को अधिक योग्य बनाने के लिए आपको किस तरह का व्यवहार करना चाहिए ?
  • (A) उन्हें कड़ी मेहनत के लिए कहना चाहिए
  • (B) उन्हें अच्छे वातावरण में रखना चाहिए
  • (C) उन्हें दूसरों की नकल करने से बचाना चाहिए
  • (D) उन्हें अधिक लाड़-प्यार करना चाहिए
Show Answer
विद्यालय में अनुशासनहीनता उत्पन्न होने का कारण आप मानते हैं कि ?
  • (A) गरीबी व बेरोजगारी
  • (B) शिक्षा-प्रणाली में विषमता
  • (C) शिक्षा पदाधिकारियों का आये दिन तबादला
  • (D) अध्यापकों में जिम्मेदारी का आभाव
Show Answer
जटिल समस्याएं आपको प्रेरित करती हैं ?
  • (A) आत्मविश्वास पैदा करने के लिए
  • (B) अधिक कार्य करने के लिए
  • (C) निराश करने के लिए
  • (D) कम कार्य करने के लिए
Show Answer
छात्रों में असामाजिक गुण विकसित होते हैं आपका विचार है ?
  • (A) विद्यालय के परिसर में
  • (B) शिक्षकों तथा अभिभावकों के दण्डात्मक उपचार से
  • (C) घर की चारदीवारी के अंदर
  • (D) बुरी संगत में
Show Answer