Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

यदि किसी बच्चे को स्कूल जाने में रूचि नहीं है तो आप ?
  • (A) उसे जबरदस्ती स्कूल भेजेंगे
  • (B) उसमें रूचि पैदा करने के लिए सुझाव देंगे
  • (C) उसके शिक्षक को बुलायेंगे
  • (D) उसे समझाकर अपने साथ स्कूल ले जायेंगे
Show Answer
यदि किसी बालक में सभी तरह की गन्दी आदतें विद्यमान हैं तो उसके व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए आप ?
  • (A) पहले उसे दण्डित करना चाहेंगे
  • (B) उसे पुलिस के हवाले कर देना चाहेंगे
  • (C) उसकी गंदी आदतों के कारणों का पता लगाकर उसमें सुधार करना चाहेंगे
  • (D) इसमें से कोई नहीं
Show Answer
अगर कोई खिलाड़ी खेल के नियमों को भंग करता है तो आप ?
  • (A) उसे खेल के मैदान से बाहर निकाल देंगे
  • (B) अनुशासन पर व्याख्यान देंगे
  • (C) उसको एक बार सुधरने का मौका देंगे
  • (D) उस पर आर्थिक जुर्माना लगा देंगे
Show Answer
जो छात्र विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में भाग नहीं लेता है तो आप ?
  • (A) विद्यालय से उसका नामांकन रद्द करवाने की पेशकश करेंगे
  • (B) प्रधानाचार्य से उसकी शिकायत करेंगे
  • (C) उसे समझाने का प्रयत्न करेंगे यदि अनुशासन का पालन नहीं किया तो सख्त सजा दी जाएगी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
आपकी परीक्षा सन्निकट है और आपका कोई मित्र अक्सर आपका समय बर्बाद करता है तो आप ?
  • (A) उसे मना करेंगे कि वह उसका समय बर्बाद न करे
  • (B) उसे एक किताब 'समय का सदुपयोग करें' पढ़ने के लिए देंगे
  • (C) अपने किसी दूसरे मित्र द्वारा उस तक अपनी बात पहुंचाने को कहेंगे
  • (D) केवल समय के ऊपर चर्चा करेंगे
Show Answer
अगर कोई छात्र स्कूल पोशाक में नहीं आ रहा है तो आप ?
  • (A) उसे स्कूल की पोशाक पहने के महत्व को समझायेंगे
  • (B) उसे शारीरिक व आर्थिक दण्ड देंगे
  • (C) उसके अभिभावक को स्कूल पोशाक बनवाने के लिए कहेंगे
  • (D) उसे कक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे
Show Answer
आप विद्यालय में पढ़ा रहे हैं और कोई छात्र आपकी कोई गलती पकड़ता है तो आप ?
  • (A) छात्र को चुप रहने तथा बाद में मिलने के लिए कहते हैं
  • (B) उस छात्र को समझाने की कोशिश करते हैं तथा गलती होने पर अपनी गलती स्वीकार कर लेते हैं
  • (C) छात्र को ही गलत साबित कर देता हैं लेकिन बाद में स्वयं सुधार लेते हैं
  • (D) सभी बच्चों के सामने उसकी खिल्ली उड़ाते हैं
Show Answer
जब आप पढ़ने के लिए बैठते हैं तो टेलीफोन आ जाता है जिससे आपके कार्य बाधित हो जाते हैं, तो आप ?
  • (A) टेलीफोन नहीं सुनेंगे
  • (B) टेलीफोन को दूसरे कमरे में लगा देंगे
  • (C) टेलीफोन सुनना पसन्द करेंगे, शायद कोई जरूरी बात हो
  • (D) रिसीवर नीचे रख देंगे
Show Answer
आपके छोटे भाई-बहन समय का सही उपयोग नहीं करते हैं तथा पढ़ने के समय टी. वी. देखने हैं आप ?
  • (A) उन्हें देखने से मन करेंगे
  • (B) उन्हें समझायेंगे कि समय का सदुपयोग करें
  • (C) उन्हें समझायेंगे कि समय का सदुपयोग करें
  • (D) उन्हें समझायेंगे कि पढ़ने के समय टी. वी. न देखें
Show Answer
यदि कोई छात्र ईमानदारीपूर्वक कार्य नहीं करे तो आप ?
  • (A) ईमानदारी छात्रों को पुरस्कृत करके उसे शर्मिन्दा करेंगे
  • (B) छात्र के अभिभावक को सूचित करेंगे
  • (C) सख्त दण्ड देकर उसे ईमानदारीपूर्वक कार्य करने के लिए बाध्य करेंगे
  • (D) ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है, उसे बतलायेंगे
Show Answer