Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

जिस ईश्वर ने जाति बनाई हमें उस ईश्वर को त्याग देना चाहिए, नारायण गुरु का यह कथन आपकी दृष्टि में है ?
  • (A) नास्तिक है
  • (B) जाति प्रथा पर एक कटाक्ष है
  • (C) वर्ण व्यवस्था का विरोध है
  • (D) समाज सुधार की भावना का द्योतक है
Show Answer
समुदाय अध्यापक से यह अपेक्षा करता है कि ?
  • (A) उसका आचरण एवं व्यवहार मिसाली तथा सत्यता की तस्वीर हो
  • (B) वह छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न करे
  • (C) वह कमजोर एवं मेधावी दोनों प्रकार के बच्चों पर समुचित ध्यान दे
  • (D) ये सभी
Show Answer
यदि सरकार शिक्षकों की मांगे न मने तो शिक्षकों को क्या करना चाहिए ?
  • (A) शिक्षकों को शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर देना चाहिए
  • (B) अपनी मांगों को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाना चाहिए
  • (C) अपनी समस्याओं पर मीडिया में परिचर्चा करानी चाहिए
  • (D) जब तक मांगे पूरी न हो जाएं तब तक वेतन नहीं लेना चाहिए
Show Answer
बालिका शिक्षा आवश्यक है क्योंकि ?
  • (A) बालिकाएं आगे चलकर अपने शिशुओं का मार्ग दर्शन करेंगी
  • (B) बालिकाएं सदैव बालकों से अच्छे अंक लाती हैं
  • (C) जब शिक्षा के बाद वे नौकरी करेंगी तो परिवार की आय बढ़ेगी
  • (D) ये सभी
Show Answer
अध्यापक बन जाने के बाद आप किस कार्य में अधिक रूचि लेंगे ?
  • (A) छात्रों की ज्ञान वृद्धि एवं व्यक्तित्व विकास में
  • (B) शिक्षण के मानदण्ड को ऊँचा उठाने में
  • (C) छात्रों की शिकायत प्रधानाचार्य तक पहुँचाने में
  • (D) ट्यूशन द्वारा पैसा बनाने में
Show Answer
शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है, इस कथन पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है ?
  • (A) यह केवल एक आदर्श वाक्य है
  • (B) भ्रष्ठ नेताओं के आगे शिक्षकों की कुछ नहीं चल पाती
  • (C) यह वास्तविकता है क्योंकि शिशु ही आगे चलकर राष्ट्र में सक्रिय भूमिका निभाते हैं
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
आपकी दृष्टि में पति पत्नी दोनों का काम पर जाना कैसा है ?
  • (A) बच्चों की शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए यह आवश्यक है
  • (B) परिवार को सम्पन्न बनाने के लिए यह आवश्यक है
  • (C) इससे समाज में प्रतिष्ठा बढ़ती है
  • (D) ये सभी
Show Answer
प्रभावी शिक्षण के लिए निम्न में से किस शर्त को सर्वाधिक महत्त्व दिया जाना चाहिए ?
  • (A) कक्षा में नोट्स देना
  • (B) छात्रों के समक्ष तत्सम एवं शुद्ध भाषा का प्रयोग करना
  • (C) व्यावहारिक उदाहरण देकर पाठ्य वस्तु को स्पष्ट करना
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
अंग्रेजी भाषा के माध्यम से उच्च शिक्षा प्रदान करना ?
  • (A) ज्ञान की प्राप्ति के लिए आवश्यक है
  • (B) भूमण्डलीकरण के कारण उपजी परिस्थितियों की मांग है
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
आपकी दृष्टि में शिक्षण कैसा काम है ?
  • (A) चुनौती भरा आनन्ददायक काम है
  • (B) उलझन भरा काम है
  • (C) आसान तथा प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला काम है
  • (D) ये सभी
Show Answer