Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

अध्यापक का कार्य है ?
  • (A) बच्चों को स्वयं सीखने में सहायता करना
  • (B) बच्चों को पढाना
  • (C) बच्चों की गलतियां बताना
  • (D) ऎसी स्थिति पैदा करना है कि बच्चे गलती न करें
Show Answer
शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है ?
  • (A) औद्योगिक विकास
  • (B) आर्थिक विकास
  • (C) मानव संसाधन विकास
  • (D) राजनीतिक विकास
Show Answer
10+2 प्रणाली का प्रारम्भ हुआ था ?
  • (A) 1975 के अंत में
  • (B) 1964 के अंत में
  • (C) 1977 के अंत में
  • (D) 1973 के अंत में
Show Answer
मुझे अध्यापन सबसे अच्छा व्यवसाय इसलिए लगता है क्योंकि ?
  • (A) यह एक लाभदायक व्यवसाय है
  • (B) यह कम योग्यता वाले लोगों के लिए भी एक आश्रय है
  • (C) यह एक शान्ति पूर्ण व्यवसाय है
  • (D) यह कुछ कर दिखाने वाला व्यवसाय है
Show Answer
शिक्षण व्यवसाय अन्य व्यवसायों से इसलिए उत्तम है क्योंकि ?
  • (A) वर्ष में छुट्टियां बहुत अधिक होती हैं
  • (B) उत्पाद का मूल्य निर्धारित नहीं किया जा सकता
  • (C) छात्र जीते जागते रूप में अध्यापक की आत्म संतुष्टि का माध्यम बनते हैं
  • (D) अध्यापक को समाज में उच्च स्थान दिया जाता है
Show Answer
एक अध्यापक के लिए निम्न में से सबसे कठिन काम क्या हो सकता है ?
  • (A) सहायक शिक्षण सामग्री तैयार करना
  • (B) छात्रों के असमाजिक व्यवहार को सुधारना
  • (C) अपने शिक्षण को सुधारना
  • (D) अपने साथी अध्यापकों से अच्छे सम्बन्ध बनाना
Show Answer
कक्षा में स्नेहपूर्ण एवं सृजनशील शिक्षण ही सबसे बड़ी समाज सेवा है। आप इस कथन से ?
  • (A) सहमत नहीं है
  • (B) आंशिक रूप से सहमत हैं
  • (C) खिन्न हैं
  • (D) पूर्णरूप से सहमत हैं
Show Answer
नई-नई बातें सीखने के लिए आवश्यक है कि ?
  • (A) अनुभवी एवं ज्ञानी लोगों का साथ पकड़ा जाए
  • (B) नई-नई पुस्तकॊं का अध्ययन किया जाए
  • (C) नए-नए स्थलों का भ्रमण किया जाए
  • (D) उपरोक्त सभी
Show Answer
यदि आपकी कक्षा में बच्चों की संख्या के अनुरूप फर्नीचर कम है तो आप ?
  • (A) कुछ छात्रों से खड़े होकर पढने के लिए कहेंगे
  • (B) प्रधानाचार्य से इसके प्रबंध करने के लिए कहेंगे
  • (C) छात्रों को कम फर्नीचर पर ही समायोजित करने का प्रयास करेंगे
  • (D) उपरोक्त सभी
Show Answer
अध्यापक को अपने उस छात्र पर गर्व करना चाहिए जो ?
  • (A) अनैतिकता के प्रति शान्तिपूर्ण विरोध दर्शाए
  • (B) अपने जीवन के आदर्शों पर अडिग है
  • (C) यदि शिक्षक बन जाये तो समर्पण के साथ छात्रों के हित के लिए सदैव प्रयासरत रहे
  • (D) उपरोक्त सभी
Show Answer