Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

आपकी राय में स्त्री शिक्षा को प्रोत्साहित करने का क्या परिणाम होगा ?
  • (A) यह स्त्रियों को स्वतंत्र बना देगा
  • (B) समाज प्रगति करेगा
  • (C) वह स्त्रियों की वित्तीय स्थिति में सुधार लाएगा
  • (D) यह घरेलू कामकाज में रुकावट बनेगा
Show Answer
एक अध्यापक प्रशिक्षित क्यों होना चाहिए ?
  • (A) भय दूर करने के लिए
  • (B) उसकी शिक्षण-विधि को उन्नत करने के लिए
  • (C) ज्ञानवर्द्धन के लिए
  • (D) विद्यार्थियों के किसी भी प्रश्न का उत्तर देने योग्य होने के लिए
Show Answer
एक बालक कक्षा में देर से आता है। आप उसके साथ क्या व्यवहार करेंगे ?
  • (A) आप उसकी कठिनाइयों को जानने का प्रयास करेंगे
  • (B) उसे कक्षा से बाहर खड़ा करेंगे
  • (C) उसे आप कक्षा में प्रवेश करने देंगे
  • (D) उसे आप कक्षा में बेंच पर खड़ा कर देंगे
Show Answer
आपकी कक्षा का एक छात्र कुछ छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करता है, बताइए आप क्या करेंगे ?
  • (A) आप उससे सहानूभुतिपूर्वक बात करेंगे तथा उससे भविष्य में ऎसी चेष्टा न करने के लिए कहेंगे
  • (B) आप उसके माता-पिता के पास लिखकर भेजेंगे
  • (C) आप प्रधानाचार्य से उसकी सिकायत करेंगे
  • (D) आप कुछ नहीं कहेंगे
Show Answer
आपकी कक्षा के कुछ छात्र परिक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करना चाहते हैं। आपको क्या करना चाहिए ?
  • (A) आपको प्रधानाचार्य से उनकी रिपोर्ट करनी चाहिए
  • (B) आपको चुप रहना चाहिए
  • (C) आपको उनकी सहायता करनी चाहिए
  • (D) आपको यह प्रयास करना चाहिए कि वे परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग न कर सकें
Show Answer
समय-सारणी बनाते समय निम्नलिखित में से किसका ध्यान सबसे अधिक रखना चाहिए ?
  • (A) न्याय का सिद्धान्त
  • (B) थकान की घटना का सिद्धान्त
  • (C) विविधता का सिद्धान्त
  • (D) लचीलेपन का सिद्धान्त
Show Answer
किसी छात्र द्वारा दिए गए प्रश्न के गलत उत्तर के उपचार का सबसे अधिक अच्छा तरीका कौन-सा है ?
  • (A) व्याख्या कर सही उत्तर बता देना
  • (B) पाठ न सीखने के कारण झिड़कना
  • (C) सही उत्तर प्राप्त करने के लिए प्रश्न को दोबारा गठित करना
  • (D) आंशिक उत्तर देते हुए प्रश्न को दोबारा गठित करना
Show Answer
मनोवैज्ञानिक प्रकृति के उत्तम परीक्षण का लखण है ?
  • (A) रटने की कला पर आधारित
  • (B) विश्वसनीयता
  • (C) कीमत की दृष्टि से सस्ता
  • (D) अनुमान लगाने की शक्ति पर आधारित
Show Answer
मनोवैज्ञानिक, जोकि अधिगम समस्याओं की पहचान करते हैं तथा उनका निदान खोजते हैं, उन्हें कहते हैं ?
  • (A) विद्यालय मनोवैज्ञानिक
  • (B) समाज मनोवैज्ञानिक
  • (C) समुदाय मनोवैज्ञानिक
  • (D) चिकित्सीय मनोवैज्ञानिक
Show Answer
किसी प्रेरणा आव्यूही के सफल होने के लिए कक्षा में चार आवश्यक दशाओं में से एक का होना अवश्यम्भावी है ?
  • (A) छात्रों के लिए नियम कार्य प्रमानित नहीं होना चाहिए
  • (B) शिक्षक को सहयोगी होना चाहिए
  • (C) कक्षा को असंगठित होना चाहिए
  • (D) कक्षा में निरन्तर शोर होना चाहिए
Show Answer