Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

यदि शिक्षक यह कहे कि मैं जो कुछ करता हूं उस पर ध्यान न दो अपितु मैं जो कहता हूं उसका अनुसरण करो तो ?
  • (A) छात्र शिक्षक की विद्वता का गुण गायेंगे
  • (B) छात्र उसके कहने के अनुसार चलेंगे
  • (C) छात्रों पर इसका अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा
  • (D) छात्र शिक्षक का मजाक उड़ायेंगे
Show Answer
स्कूलों में नैतिक शिक्षा दिए जाने के सम्बन्ध में आपका क्या विचार है ?
  • (A) इस प्रकार की शिक्षा को अध्यापक को अपने व्यवहार द्वारा देना चाहिए
  • (B) स्कूल में नैतिक शिक्षा अवश्य दी जानी चाहिए
  • (C) इस शिक्षा को स्कुलों को स्कूलों में देने की कोई आवश्यकता नहीं है
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
शिक्षण के लिए ज्ञान, प्रशिक्षण, अनुभव तथा अनुसन्धान के अलावा और किस बात की आवश्यकता पड़ती है ?
  • (A) सकारात्मक अभिवृत्ति की
  • (B) अभिरुचि की
  • (C) उपरोक्त दोनों
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में एक अध्यापक को निम्न में से किस दायित्व को पूरा करना होगा ?
  • (A) सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को निर्धारित समय पर पूरा करना होगा
  • (B) विद्यालय में नियमित रूप से समय पर उपस्थित होना होगा
  • (C) पाठ्यक्रम का संचालन कर पूरा करना होगा
  • (D) इनमें से सभी
Show Answer
निम्न में से कौन-सा कथन किसी व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को उत्तम रूप से प्रदर्शित करता है?
  • (A) मानसिक विकारों का न होना
  • (B) पूर्ण अभिव्यक्ति, संगतिकरण और सामान्य लक्ष्य की ओर निर्देशन
  • (C) व्यक्तित्व के विकारॊं से मुक्ति
  • (D) इनमें से सभी
Show Answer
आप किसी कक्षा में पाठ पढाते हैं और एक विद्यार्थी विषय से असम्बद्ध एक प्रश्न पूछता है। आप क्या करेंगे?
  • (A) उसे गैर-अनुशासित समझकर दण्डित करेंगे
  • (B) उसे असम्बद्ध प्रश्न पुछने की अनुमति देंगे
  • (C) उसे असम्बद्ध प्रश्न पुछने की अनुमति नहीं देंगे
  • (D) कक्षा के बाद प्रश्न का उत्तर देंगे
Show Answer
आपको शिक्षक दिवस पर कुछ विद्यार्थियों ने एक बधाई पत्र भेजा है। आप क्या करेंगे?
  • (A) कुछ नहीं करेंगे
  • (B) उन्हें धन्यवाद देंगे
  • (C) उन्हें बदले में शुभकामनाएं देंगे
  • (D) उन्हें पैसों की बर्बादी नहीं करने के लिए बोलेंगे
Show Answer
विद्यार्थियों में श्रम की स्फूर्ति का विकास करने के लिए
  • (A) विद्यार्थियों को श्रम करने वाले लोगों का उदाहरण देना पड़ेगा
  • (B) शिक्षक अपने ही श्रम में प्रवृत्ति दिखाएगा
  • (C) शिक्षक श्रम के महत्व पर व्याख्यान करेगा
  • (D) समय-समय पर विद्यार्थियों को श्रम करने का अवसर देना पड़ेगा
Show Answer
आपके विचार में शिक्षण क्या है?
  • (A) एक कला
  • (B) एक कौशल
  • (C) एक तपस्या
  • (D) एक क्रिया मात्र
Show Answer