Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

इन दोनों के मध्य घनिष्ठ सम्बन्ध है ?
  • (A) माता-पिता एवं बालकों के चिन्तन में
  • (B) शिक्षकों एवं शिक्षाविदों में
  • (C) नियोजित एवं अनियोजित विद्यालय अधिगम में
  • (D) समाज एवं विद्यालय में
Show Answer
प्रायः शिक्षक एवं माता पिता छात्रों में बुद्धि के विकास को अधिक महत्व देते हैंं, क्योंकि यह समुन्नत बनाती है ?
  • (A) निर्भरता सम्बन्धी व्यवहार को
  • (B) शैक्षिक उपलब्धि एवं सामाजिक उत्तरदायित्व भावनाओं को
  • (C) संयत व्यवहार को
  • (D) आज्ञाकारितापूर्ण व्यवहार को
Show Answer
एक अध्यापक को उन्नत करना चाहिए ?
  • (A) छात्रों को प्रश्न पूछने पर दण्डित करके
  • (B) छात्रों में पाठ्यक्रम को जल्दी समाप्त करने की स्थिति के द्वारा
  • (C) छात्रों को गृहकार्य पूर्ण करने के लिए तंग करके
  • (D) छात्रों में अंतःक्रियात्मक सम्प्रेषण को बढावा देकर
Show Answer
प्रेरणा का अनुसरण करना चाहिए ?
  • (A) प्रलोभन का
  • (B) पुरस्कार का
  • (C) निन्दा का
  • (D) परिणाम के ज्ञान का
Show Answer
निम्नलिखित में से पृथक विकल्प है ?
  • (A) पुनर्वहन
  • (B) याद करना
  • (C) चिन्ह
  • (D) पहचान
Show Answer
वह अधिगम जिसमें गामक अंग निहित रहते हैं, उसे कहते हैं ?
  • (A) शाब्दिक अधिगम
  • (B) संवेदी अधिगम
  • (C) गामक अधिगम
  • (D) संवेदी गामक अधिगम
Show Answer
प्रेरक व्यवहार उत्पन्न करते हैं तथा इसे निर्देशित करते हैं ?
  • (A) पूर्वकथन की ओर
  • (B) उचित लक्ष्य की ओर
  • (C) निष्कर्ष की ओर
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Show Answer
अध्यापन कार्य हेतु प्रशिक्षण के क्या लाभ हैं ?
  • (A) इससे नई चीजें सीखने को मिलती है
  • (B) इससे सृजन शक्ति मिलती है
  • (C) शिक्षण एंव अधिगम प्रक्रिया की समझ विकसित होती है
  • (D) उपर्युक्त में सभी
Show Answer
आपके मतानुसार एक अच्छा शिक्षक जाना जाता है, जो विद्यार्थियों ?
  • (A) में स्वतंत्र चिन्तन पैदा करने की क्षमता रखता है
  • (B) में उच्च आदर्शों का अनुसरण करने की प्रकृति का विकास कर सके
  • (C) को आज्ञाकारी बनाए
  • (D) को ट्यूशन के लिए प्रेरित कर सके
Show Answer
अध्यापक को अपने विद्यार्थियों को समाज में उचित स्थान दिलवाने हेतु क्या करना चाहिए ?
  • (A) परिवार व समाज की सम्पूर्ण जानकारी बताए
  • (B) उन्हें अनुशासित बनाए
  • (C) उनके सामाजिक दृष्टिकोण का विकास करे
  • (D) अधिक शिक्षण कराए
Show Answer