Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

कृतिका अक्सर घर में ज्यादा बात नहीं करती, लेकिन विद्यालय में वह काफी बात करती है। यह दर्शाता है कि ?
  • (A) विद्यालय हर समय बच्चों को खूब बात करने का अवसर देता है
  • (B) शिक्षकों की यह मांघ है कि बच्चे विद्यालय में खूब बात करे
  • (C) कृतिका को अपना घर बिल्कूल पसंद नहीं
  • (D) उसके विचारों को विद्यालय में मान्यता मिलती है
Show Answer
किस को एक अभिप्रेरित शिक्षण का संकेतक माना जाता है ?
  • (A) कक्षा में अधिकतम उपस्थिति
  • (B) कक्षा में एकदम खामोशी
  • (C) विद्यार्थी द्वारा प्रश्न पूछना
  • (D) शिक्षक द्वारा दिया गया उपचारात्मक कार्य
Show Answer
निम्न में से कौन-से कथन को सीखने की प्रक्रियाकी विशेषता नहीं माननी चाहिए ?
  • (A) शैक्षिक संस्थान ही एकमात्र स्थान है जहाँ अधिगम प्राप्त होता है
  • (B) सीखना एक व्यापक प्रक्रिया है
  • (C) सीखना लक्ष्योन्मुखी होता है
  • (D) अन-अधिगम भी सीखने की प्रक्रिया है
Show Answer
सीखना समृद्ध हो सकता है यदि ?
  • (A) वास्तविक दुनिया से उदाहरणॊं को कक्षा में लाया जाए जिसमें विद्यार्थी एक-दूसरे से अंतःक्रिया करें और शिक्षक उस प्रक्रिया को सुगम बनाए
  • (B) कक्षा में अधिक-से-अधिक शिक्षण-सामग्री का प्रयोग किया जाए
  • (C) शिक्षक विभिन्न प्रकार के व्याख्यान और स्पष्टीकरण का प्रयोग करें
  • (D) कक्षा में आवधिक परीक्षाओं पर अपेक्षित ध्यान दिया जाए
Show Answer
प्राथमिक स्तर पर एक शिक्षक में निम्न में से किसे सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता मानना चाहिए?
  • (A) पढाने की उत्सुकता
  • (B) धैर्य और दृढता
  • (C) शिक्षण-पद्धतियों और विषयों के ज्ञान में दक्षता
  • (D) अति मानक भाषा में पढाने में दक्षता
Show Answer
निष्क्रिय प्रतिरक्षा को प्राप्त किया जा सकता है, निवेशित करके ?
  • (A) एंटीबॉडीज
  • (B) टीका
  • (C) प्रतिजैविक
  • (D) एंटीजेन
Show Answer
विद्यालय में पर्यावरण शिक्षा दी जाती सकती है ?
  • (A) स्वयं अपनाकर
  • (B) भाषण द्वारा
  • (C) लेखों द्वारा
  • (D) खेल-कूद द्वारा
Show Answer
आपके अनुसार कक्षा में वातावरण कैसा होना चाहिए ?
  • (A) छात्र एवं अध्यापक दोनों का बराबर योगदान हो
  • (B) सख्त
  • (C) अंतर्मुखी व संयमित
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
छात्रों को तात्कालिक प्रेरणाएं प्राप्त हो सकती हैं ?
  • (A) छात्रों को डांटने-फटकारने से
  • (B) छात्रों को महापुरुषों के जीवन से उद्धरण देने से
  • (C) छात्रों को पुरस्कृत करने से
  • (D) छात्रों को व्याख्यान देने से
Show Answer