Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

एक अध्यापक जो अध्यापन में रुचि विकसित कर चुका है ?
  • (A) बालकों से प्रभावकारी ढंग से नहीं निपट सकता
  • (B) छात्रों के व्यवहार की समस्याओं का अध्ययन करता है
  • (C) विभिन्न परीक्षणॊं की तुलना करता है
  • (D) कड़े अनुशासन द्वारा नियंत्रित नहीं होना चाहता
Show Answer
आप अध्यापिका बनने पर स्वयं से प्रत्याशा करेंगी ?
  • (A) आप सदैव कम कार्य के लिए लड़े-झगड़े
  • (B) आप अपने व्यवसाय में प्रशंसा हासिल करें
  • (C) आप अपने छात्रों के हृदय में निवास करें
  • (D) आप केवल वेतन हेतु कार्य करें
Show Answer
प्रायः लोग अध्यापन व्यवसाय को पर्याप्त सम्मान देने से कतराने लगे हैं, क्योंकि ?
  • (A) अध्यापक की सामाजिक स्थिति दयनीय है
  • (B) अध्यापक अपने व्यवसाय की उपेक्षा स्वयं करते हैं
  • (C) अध्यापक आर्थिक उन्नति से वंचित है
  • (D) अध्यापक राजनीतिक रूप से दुर्बल है
Show Answer
मैं क्रोध करती हूं, जबकि ?
  • (A) छात्र चापलूसी करते हैं
  • (B) छात्र आदेशों का अनुपालन नहीं करते हैं
  • (C) गम्भीरता से शिक्षण करने के पश्चात भी छात्र सीख नहीं पाते
  • (D) छात्र धोखा देते हैं
Show Answer
शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है, क्योंकि ?
  • (A) शिक्षण क्षमता रहित
  • (B) शिक्षिकोचित गुणॊं से अनभिज्ञ
  • (C) भग्नाशापूर्ण
  • (D) ज्ञान शून्य
Show Answer
आप अपने किस शिक्षक-सहयोगी को अपना हितैषी मानती है ?
  • (A) जो आपकी प्रशंसा एवं चापलूसी करे
  • (B) जो समय-समय पर आपके दुःख-दर्द बांटॆ
  • (C) जो कुसमय आकर अपना वक्त बर्बाद करे
  • (D) जो आपकी रुचि का साहित्य लाकर दे तथा ज्ञान-चर्चा करे
Show Answer
सहानुभूतिपूर्ण शिक्षक वह है जो ?
  • (A) छात्रों के साथ घुल-मिल जाता है
  • (B) परीक्षा में सरल प्रश्न पूछता है
  • (C) छात्रों के साथ भावनात्मक सम्बन्ध रखता है
  • (D) छात्रों की हर सम्भावित मदद करता है
Show Answer
पाठ्यक्रम को अधिक उपयोगी बनाया जा सकता है ?
  • (A) भारत के सांस्कृतिक ज्ञान द्वारा
  • (B) स्थानीय ज्ञान द्वारा
  • (C) भारतीय इतिहास द्वारा
  • (D) भारत के भौगोलिक ज्ञान द्वारा
Show Answer