Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

शिक्षा किसी निश्चित स्थान पर प्रदान की जाती है। यह कथन शिक्षा के किस अर्थ में प्रयुक्त होता है ?
  • (A) शिक्षा का वास्तविक अर्थ
  • (B) शिक्षा का संकुचित अर्थ
  • (C) शिक्षा का विस्तृत अर्थ
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
शिक्षक को शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े निम्न में से किसके अध्ययन की प्रत्यक्ष आवश्यकता नहीं है ?
  • (A) व्यक्तिगत विभिन्नताओं की समझ
  • (B) बाल व्यवहार का अध्ययन
  • (C) शारीरिक सुडौलता
  • (D) अनुशासन व कक्षा व्यवस्था
Show Answer
मनोविज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में सहायता देता है तथा स्पष्ट करता है ?
  • (A) शिक्षा के उद्देश्यों की संभावना
  • (B) शिक्षा के आदर्शों का निर्माण कैसे किया जाए
  • (C) शिक्षा के किन उद्देश्यों का निर्धारण करें
  • (D) शिक्षा के उद्देश्यों का निर्धारण कैसे करें
Show Answer
शिक्षा-मनोविज्ञान अध्ययन का उद्देश्य है ?
  • (A) छात्र की योग्यताओं एवं क्षमताओं को ध्यान में न रखना।
  • (B) विद्यार्थियों द्वारा किसी बात के सीखे जाने को प्रभावित करना
  • (C) शिक्षा के उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक न होना
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
मनोविज्ञान के अन्तर्गत ?
  • (A) संसार के अन्य सभी प्राणियों का अध्ययन किया जाता है
  • (B) मानव का अध्ययन किया जाता है
  • (C) जीव-जन्तुओं का अध्ययन किया जाता है
  • (D) उपरोक्त सभी
Show Answer
शिक्षा-मनोविज्ञान की प्रकृति के सम्बन्ध में कहा जा सकता है ?
  • (A) यह सर्वव्यापी है तो सार्वभौमिक भी
  • (B) इसमें लचीलापन नहीं है
  • (C) अति संकुचित है
  • (D) इसमें व्यापकता नहीं है
Show Answer
शिक्षा मनोविज्ञान का विषय क्षेत्र नहीं है ?
  • (A) शैक्षिक मूल्यांकन
  • (B) सीखने की प्रक्रिया
  • (C) खेलों का प्रशिक्षण
  • (D) व्यक्तित्व का व्यवस्थापन
Show Answer
वर्तमान समय में मनोविज्ञान है ?
  • (A) व्यवहार का विज्ञान
  • (B) चेतना का विज्ञान
  • (C) मस्तिष्क का विज्ञान
  • (D) आत्मा का विज्ञान
Show Answer
निम्नांकित में से मनोविज्ञान की अध्ययन विधियॊं में प्राचीनतम विधि है ?
  • (A) अन्तर्दर्शन विधि
  • (B) प्रयोगात्मक विधि
  • (C) व्यक्ति इतिहास विधि
  • (D) विकासात्मक विधि
Show Answer
मनोविश्लेषात्मक प्रणाली के जन्मदाता हैं ?
  • (A) सी. एच. जुड
  • (B) सिंगमंड फ्रायड
  • (C) जी. लेसर ऎण्डरसन
  • (D) स्टाउड
Show Answer