CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

घर पर किसी अपरिचित मेहमान के आने पर मैं प्रायः ?
  • (A) उसकी कोई परवाह नहीं करती हूं
  • (B) उनका परिचय पूछती हूं
  • (C) घर के अन्दर चली जाती हूं
  • (D) घबरा जाती हूं
Show Answer
किसी अपरिचित के साथ बात करते समय मुझे घबराहट होती है ?
  • (A) प्रायः
  • (B) कभी नहीं
  • (C) कभी-कभी
  • (D) स्वाभाविक है
Show Answer
येन किस देश की मुद्रा है ?
  • (A) यूगोस्लाविया
  • (B) थाईलैंड
  • (C) जापान
  • (D) मेक्सिको
Show Answer
अकेले बस में यात्रा करते समय मुझे घबराहट होती है ?
  • (A) अनिश्चित
  • (B) प्रायः
  • (C) कभी नहीं
  • (D) कभी-कभी
Show Answer
मुझे बहुत परेशानी होती है जब मुझसे कहा जाता है ?
  • (A) बिना तर्क दूसरे की बात स्वीकार करने को
  • (B) छुट्टी के दिन पढने को
  • (C) किसी विषय पर बोलने को
  • (D) नये विषय की तैयारी करने को
Show Answer
आजकल छोटे-छोटे बच्चों पर पुस्तकों का बोझ अधिक होता है, इसके हानिकारक होने के सम्बन्ध में आपकी राय है ?
  • (A) छात्रों के कंधों के हड्डी पर कुप्रभाव पड़ता है
  • (B) छात्र प्रत्येक पुस्तक का अध्ययन नहीं कर सकता
  • (C) पुस्तकों के अनावश्यक भार से बच्चों के मस्तिष्क का विकास अवरुद्ध होता है
  • (D) छात्र में अध्ययन के प्रति अरुचि पैदा हो जाती है
Show Answer
छात्रों की विद्यालय में नियमित उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए ?
  • (A) अभिभावकों की नियमित बैठक बुलाई जाए
  • (B) विद्यालय को एक आनन्द का स्थान बनाया जाये
  • (C) छात्रों को अधिक गृहकार्य दिया जाए
  • (D) छात्रों को अपनी रूचि के अनुसार कार्य करने की छूट दे दी जाये
Show Answer
कक्षा में कुछ छात्र उद्दण्ड हैं जो सही छात्रों को पढने में बाधा उत्पन्न करते हैं, आप सोचते हैं कि ?
  • (A) उद्दण्ड छात्रो से मेल जोल बढाएगें
  • (B) इस परिस्थिति की अनदेखी किया जाए
  • (C) उद्दण्ड छात्रों को हर कीमत पर दबाया जाए
  • (D) पढने वाले छात्रों को उनसे लड़ने के लिए प्रेरित किया जाए
Show Answer
एक शिक्षक के पास बच्चों के सभी स्तर के अभिभावक आते हैं जो अपने बच्चों की प्रगति सुनकर प्रसन्न होते हैं उनकी संतुष्टि के लिए आप ?
  • (A) गुणॊं के साथ कमियां भी बताएंगे
  • (B) बच्चों को होशियार बताएंगे
  • (C) बच्चों की तुलना होशियार व्यक्तियों से करेंगे
  • (D) कहेंगे की आप बहुत भाग्यशाली है
Show Answer
एक छात्र अपने पिता के गलत कर्मों के कारण कक्षा में हीन भावना से ग्रस्त है कक्षा में आप ?
  • (A) उसे उसके हाल पर छोड़ देंगे
  • (B) उससे उसके पिता के समाचार पूछते रहेंगे
  • (C) सामान्य छात्रों को उससे अलग रहने के लिए कहेंगे
  • (D) उसे गलत कार्यों से अलग रहने की प्रेरणा देंगे
Show Answer