GK In Hindi - सामान्य ज्ञान

Hindi-gk.in is a premier online platform offering a vast array of Hindi General Knowledge (GK) and Multiple Choice Questions (MCQs) resources. Catering primarily to Hindi-speaking audiences, QuickKnow.in serves as a comprehensive hub for those seeking to enhance their knowledge across various subjects.

भारी हिमखंड शीर्ष की अपेक्षा निचले तल से पिघलता है क्यूंकि ?
  • (A) बर्फ वास्तविक ठोस नही है
  • (B) निचले तलका दाब अधिक होने के कारण गलनांक घट जाता है
  • (C) निचलेताल का तापमान अधिक होता है
  • (D) उपरोक्त में से कोई नही
Show Answer
चौराहों पर पानी के फुराने में गेंद नाचती रहती है क्यूंकि ?
  • (A) पानी को श्यानता के कारण
  • (B) पानी के पृष्ठ तनाब के कारण
  • (C) पानी का वेग अधिक होने से दाब अधिक हो जाता है
  • (D) पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है
Show Answer
बर्फ पर स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है की दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक ?
  • (A) पहले घटता है फिर बढ़ता है
  • (B) अपरिवर्तित रहता है
  • (C) घट जाता है
  • (D) बढ़ जाता है
Show Answer
वायुमंडल में बादलों के तैरने का कारण है ?
  • (A) निम्न घनत्व
  • (B) निम्न श्यानता
  • (C) निम्न तापमान
  • (D) निम्न दाब
Show Answer
तैराक को नदीमें मुकाबले समुद्री पानी में तैरना आसन क्यों लगता है ?
  • (A) समुद्र में पानी का आयतन ज्यादा होता
  • (B) समुद्री पानी का घनत्व साधारण पानी से ज्यादा होता है
  • (C) समुद्री तरंगें तैराकको तैरने में सहायक होती है
  • (D) समुद्री पानी में प्रदुषण कम होता है
Show Answer
वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा ?
  • (A) भार
  • (B) द्रव्यमान
  • (C) घनत्व
  • (D) आयतन
Show Answer
एक लोहे की गेंद पारद या मरकरी से भरी बाल्टी में गिराई जाती है, तो ?
  • (A) यह घुल जाएगी
  • (B) यह पारे की सतह पर तैरेगी
  • (C) यह वालटी की पेंदी में बैठ जाएगी
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
स्टील की गोली पारे में तैरती है क्यूंकि ?
  • (A) गोली तैर नही सकती
  • (B) स्टील का घनत्व पारे की अपेक्षा अधिक होता है
  • (C) पारे का घनत्व स्टील की अपेक्षा अधिक होता है
  • (D) पारे में कोई वस्तु डूब नही सकती
Show Answer