GK In Hindi - सामान्य ज्ञान

Hindi-gk.in is a premier online platform offering a vast array of Hindi General Knowledge (GK) and Multiple Choice Questions (MCQs) resources. Catering primarily to Hindi-speaking audiences, QuickKnow.in serves as a comprehensive hub for those seeking to enhance their knowledge across various subjects.

बर्फ पानी में तैरती है परन्तु एल्कोहल में डूब जाती है क्युकी ?
  • (A) बर्फ पानी से हलकी होती है तथा एल्कोहल से भारी होता है
  • (B) बर्फ ठोस है जबकि द्रव है
  • (C) बर्फ पानी के जमने से बनती है
  • (D) पानी एल्कोहल की अपेक्षा पारदर्शी होता है
Show Answer
जब एक ठोस पिंड को पानी में डुबोया जाता है तो उसके भार में ह्रास होता है यह ह्रास कितना होता है ?
  • (A) विस्थापित पानी के भार से सम्बन्धित नही
  • (B) विस्थापित पानी के भार से कम
  • (C) विस्थापित पानी के भार से अधिक
  • (D) विस्थापित पानी के भार के बराबर
Show Answer
एक नदी में चलना हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज का स्तर ?
  • (A) थोड़ा उपर आएगा
  • (B) थोड़ा नीचे आएगा
  • (C) उपर या नीचे होफा जो उसमे पड़े हुए भार पर निर्भर करता है
  • (D) पहले जितना होगा
Show Answer
सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है क्यूंकि ?
  • (A) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है
  • (B) जब हम अपने पैर से धक्का देते है तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नही करती
  • (C) सड़क बर्फ से सख्त होती है
  • (D) बर्फ सड़क से सख्त होती है
Show Answer
किसी कालीन की सफाई के लिए यदि उसे छड़ी से पिटा जाए तो उसमे कौन सा नियम लागू होता है ?
  • (A) गति के पहले और दुसरे नियम का संयोजन
  • (B) गति का तीसरा नियम
  • (C) गति का दूसरा नियम
  • (D) गति का पहला नियम
Show Answer
एक झील में तैरने वाली इस्पात की नाव के लिय नाव द्वारा विस्थापित पानी का भर कितना है ?
  • (A) नाव के भार के बराबर
  • (B) नाव के उस भाग केभार के बराबर जो झील के पानी की सतह के नीचे है
  • (C) नाव के भार से ज्यादा
  • (D) नाव के भार से कम
Show Answer
जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिरा कर 3°C कर दिया जाता है ?
  • (A) पानी जम जाएगा
  • (B) आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा
  • (C) आयतन पहले बढ़ेगा और बाद में घटेगा
  • (D) आयतन में की परिवर्तन नही होगा
Show Answer
पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी क्यूंकि ?
  • (A) कांच ऊष्मा का कुचालक है
  • (B) जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है
  • (C) जमने पर जल का आयतन घट जाता है
  • (D) जमने पर बोतल सिकुड़ती है
Show Answer
पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की और झुक जाता अहि क्युकी ?
  • (A) फिसलने की सम्भावना कम हो जाए
  • (B) शक्ति सरक्षण हेतु
  • (C) स्थातित्व बढाने के लिए
  • (D) तेज चल सके
Show Answer
एक व्यक्ति की दिवार को धक्का देता है पर उसे विस्थापित करने में असफल रहता है तो वह करता है ?
  • (A) अधिकतम कार्य
  • (B) कोई भी कार्य नही
  • (C) ऋणात्मक कार्य
  • (D) धनात्मक परन्तु अधिकतम कार्य नही
Show Answer