GK In Hindi - सामान्य ज्ञान

Hindi-gk.in is a premier online platform offering a vast array of Hindi General Knowledge (GK) and Multiple Choice Questions (MCQs) resources. Catering primarily to Hindi-speaking audiences, QuickKnow.in serves as a comprehensive hub for those seeking to enhance their knowledge across various subjects.

भूस्थिर उपग्रह (Geostationary Satellite) का आवर्त काल होता है ?
  • (A) 12 घंटे
  • (B) 9 घंटे
  • (C) 24 घंटे
  • (D) 28 घंटे
Show Answer
चन्द्रमा पर वायुमंडल नही होने का क्या कारण है ?
  • (A) इस पर गैस अणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता है
  • (B) यह पृथ्वी की परिक्रमा करता है
  • (C) यह सूर्य से प्रकाश प्राप्त करता है
  • (D) यह पृथ्वी के निकट है
Show Answer
वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है ?
  • (A) अपोहन
  • (B) अपकेन्द्रण
  • (C) विसरण
  • (D) उपकेंद्र्ण
Show Answer
जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है तो उसमे से क्रीम किस कारण से अलग हो जाती है ?
  • (A) घर्षण बल
  • (B) अभिकेन्द्री बल
  • (C) अपकेंद्री बल
  • (D) गुरुत्व बल
Show Answer
कोई साइकिल सवार किस मोड़ में घूमता है तो वह ?
  • (A) बिलकुल नही झुकता है
  • (B) आगे की और झुकता है
  • (C) अंदर की और झुकता है
  • (D) बाहर को और झुकता है
Show Answer
स्वचालित वाहनों में द्रवचालित ब्रेकों का इस्तेमाल वस्तुत: किस नियम का सीधा अनुप्रयोग है ?
  • (A) टॉरिसेली का नियम
  • (B) आर्कमिडीज का सिद्धांत
  • (C) न्यूटन का नियम
  • (D) पास्कल का नियम
Show Answer
निम्नलिखित में से कौन सा नियम इस कथन को वैध ठहरता है की द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश ?
  • (A) ला शातेलीय का नियम
  • (B) परासरण का नियम
  • (C) द्रव्यमान सरक्षण का नियम
  • (D) उर्जा सरक्षण का नियम
Show Answer
सीढ़ी पर चढ़नेमें अधिक उर्जा खर्च होती है क्यूंकि ?
  • (A) व्यक्ति कोई कार्य ही नही करता
  • (B) व्यक्ति गुरुत्व की दिशा में कार्य करता है
  • (C) व्यक्ति गुरुत्व के विरुद्ध कार्य करता है
  • (D) व्यक्ति गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध कार्य करता है
Show Answer