GK In Hindi - सामान्य ज्ञान

Hindi-gk.in is a premier online platform offering a vast array of Hindi General Knowledge (GK) and Multiple Choice Questions (MCQs) resources. Catering primarily to Hindi-speaking audiences, QuickKnow.in serves as a comprehensive hub for those seeking to enhance their knowledge across various subjects.

शरीर का वजन ?
  • (A) मैदानों की तुलना में पहाड़ियों पर अधिक होता है
  • (B) ध्रुवों पर अधिकतम होता है
  • (C) पृथ्वी की सतह पर सभी जगह रक समान होता है
  • (D) विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है
Show Answer
यदि हम भू मध्य रेखा से ध्रुवों की और जाते है तो g का मान ?
  • (A) वही बना रहता है
  • (B) घटता है
  • (C) बढ़ता है
  • (D) 45° अक्षांश तक घटता है
Show Answer
जब कोई व्यक्ति चन्द्रमा पर उतरता है तो उसके शरीर में उपस्थित ?
  • (A) भार में परिवर्तन होता है
  • (B) मात्रा तथा भर दोनों में कमी होती है
  • (C) पदार्थ की मात्रा में परिवर्तन होता है
  • (D) भार घट जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है
Show Answer
बल गुणनफल है ?
  • (A) द्रव्यमान और वेग का
  • (B) भार और वेग का
  • (C) भार और त्वरण का
  • (D) द्रव्यमान और त्वरण का
Show Answer
क्रिकेट का खिलाडी तेजी से आती हुई बॉल को क्यों ओने हाथ को पीछे खीचकर पकड़ता है ?
  • (A) हो सकता है कि उसे अधिक बल लगाने की आवश्यकता हो
  • (B) हो सकता है की उसे कम बल लगनी की आवशयकता हो
  • (C) बॉल त्वरित स्थिति में रह सकती है
  • (D) बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती है
Show Answer
अश्व यदि एकाएक चलनाप्रारम्भ कर दे तो अशवारोही के गिरने की आशंका का कारण है ?
  • (A) द्रव्यमान का संरक्षण नियम
  • (B) विश्राम जड़त्व
  • (C) गति का तीसरा नियम
  • (D) जड़त्व आघूर्ण
Show Answer
रॉकेट की कार्य प्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित होती है ?
  • (A) न्यूटन का प्रथम नियम
  • (B) न्यूटन का द्वितीय नियम
  • (C) आर्किमिडिज़ का सिद्धांत
  • (D) न्यूटन का तृतीय नियम
Show Answer
चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है उसमे बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते है इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है ?
  • (A) न्यूटन का दूसरा नियम
  • (B) न्यूटन का पहला नियम
  • (C) न्यूटन का तीसरा नियम
  • (D) सापेक्षता सिद्धांत
Show Answer
गाड़ी खींचता हुआ घोडा किस बल के कारण आगे बढ़ता है ?
  • (A) प्रथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से
  • (B) घोड़े द्वारा अपने पैरों से पृथ्वी पर आरोपित बल से
  • (C) घोड़े द्वारा गाड़ी पर आरोपित बल से
  • (D) गाड़ी द्वारा घोड़े पर आरोपित बल से
Show Answer