GK In Hindi - सामान्य ज्ञान

Hindi-gk.in is a premier online platform offering a vast array of Hindi General Knowledge (GK) and Multiple Choice Questions (MCQs) resources. Catering primarily to Hindi-speaking audiences, QuickKnow.in serves as a comprehensive hub for those seeking to enhance their knowledge across various subjects.

हाइड्रोजन से भरा हुआ पोलीथिन का एक गुब्बारापृथ्वी के तल से छोड़ा जाता है वायुमंडल के ऊंचाई पर जाने से ?
  • (A) गुब्बारे के आमाप वृद्धि होगी
  • (B) गुबारे का आमाप व् आकर पहले
  • (C) गुब्बारे चपता होकर चक्रिका प्रकारके आकर में आयगा
  • (D) गुब्बारे के आमाप में कमी आएगी
Show Answer
जब बैरोमीटर का पारा अचानक गिर जाए, तो यह किस बात का द्योतक है ?
  • (A) सर्द मौसम
  • (B) आंधी का झंझावत की संभवना
  • (C) शुष्क मौसम
  • (D) गर्म मौसम
Show Answer
हम दलदली सडकों पर क्यों फिसलते है ?
  • (A) घर्षण की कमी
  • (B) आपेक्षित वेग
  • (C) घर्षण की अधिकता
  • (D) गुरुत्वाकर्षण बल
Show Answer
साबुन के बुलबले के अंदर का दाब ?
  • (A) वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है
  • (B) वायुमंडलिय दाब से कम होता है
  • (C) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
  • (D) वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है
Show Answer
यदि पृथ्वी का द्रव्यमान व्ही रहे और त्रिज्या 1%' कम हो जाए,तब पृथ्वी के ताल पर g मान ?
  • (A) 0.5%' कम हो जायेगा
  • (B) 2%' बढ़ जायगा
  • (C) 0.5%' बढ़ जायगा
  • (D) 2%' कम हो जायेगा
Show Answer
हवाई जहाज में फाउंटन पेन से स्याही बाहर निकल आतीं है क्यूंकि ?
  • (A) ऊंचाई बढ़ने से वायुदाब अपरिवर्तित रहता है
  • (B) ऊंचाई बढने से वायुदाब में वृद्धि होती है
  • (C) ऊंचाई बढ़ने से वायुदाब में कमी आती है
  • (D) उपरोक्त में से कोई नही
Show Answer
पहाड़ों पर कभी कभी व्यक्तियों के नाक व् मुंह से खून निकलने लगता है,क्यूंकि ?
  • (A) ऊंचाई बढ़ने के साथ वायुमण्डलीय दाब घटता है
  • (B) ऊंचाई बढने के साथ वायुमण्डलीय दाब बढ़ता है
  • (C) ऊंचाई बढने के साथ रक्त दाब घटता है
  • (D) ऊंचाई बढने से रक्त दाब बढ़ता है
Show Answer
रेल की पटरी के नीचे लकड़ी या कंक्रीट की चौड़ी पट्टियाँ लगाईं जाती है जिससे की ?
  • (A) रेलगाड़ी द्वारा लगाया गया दाब कम हो जाए
  • (B) फिश पट्टियाँसही तरीके से लगाने के लिए
  • (C) वहझटकों को अवशोषित कर सके
  • (D) पटरियां समांतर बनी रहे
Show Answer
बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर दुकड़े आपस में चिपक जाते है क्यूंकि ?
  • (A) दाब व गलनांक में कोई सम्बन्ध नही है
  • (B) दाब अधिक होने से बर्फ का गंलांक पहले घटता है फिर बढ़ता है
  • (C) दाब अधिक होने से बर्फ का गंलानांक बढ़ जाता है
  • (D) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
Show Answer
दलदल में फंसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है क्यूंकि ?
  • (A) दाब व् क्षेत्रफल में कोई सम्बन्ध नही है
  • (B) क्षेत्रफल अधिक होने से दाब अधिक हो जाता है
  • (C) क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है
  • (D) उपर्युक्त सभी कारणों से
Show Answer