Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

छात्रों में बड़ों के प्रति आदर की भावना के विकास के लिए ?
  • (A) कक्षा में उपयुक्त उदाहरण देना चाहिए
  • (B) अभिभावकों को यह जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए
  • (C) आदर भाव के महत्त्व को बताना चाहिए
  • (D) शिक्षक को स्वयं अपने से बड़ों के प्रति आदर प्रदर्शित करना चाहिए
Show Answer
अध्यापकों के सुझाव के बावजूद कोई अपनी स्वच्छता का ध्यान नहीं रखता है, तो अध्यापक को चाहिए कि वह ?
  • (A) छात्र को अर्थ दण्ड दे
  • (B) उसके अभिभावक को सूचित करे
  • (C) कारण का पता करे
  • (D) अन्य छात्रों के समक्ष उसे शर्मिंदा करे
Show Answer
आपके विचार से शिक्षा में हो रहे ह्रास को रोकने के लिए आवश्यक है ?
  • (A) विद्यालय में पुलिस की व्यवस्था की जाए
  • (B) विद्यालय में खेल की समुचित व्यवस्था की जाए
  • (C) छात्र/छात्राओं में गृह कार्य के प्रति अभिभावक की जागरूकता
  • (D) अध्यापकों द्वारा नियमित कक्षा-शिक्षण
Show Answer
आपके विचार में विद्यालय में छात्रों के शैक्षिक भ्रमण का प्रवंध करना आवश्यक होता है क्योंकि इससे ?
  • (A) अभिभावक प्रसन्न होते हैं
  • (B) छात्रों को कुछ दिनों विद्यालय नहीं आना पड़ता
  • (C) अध्यापक कुछ दिनों तक कक्षा-शिक्षण से मुक्त रहते हैं
  • (D) छात्रों को प्रत्यक्ष सम्पर्क से ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता है
Show Answer
आप विद्यालय में छात्रों में सहयोग की भावना विकसित करने के लिए क्या करेंगे ?
  • (A) इससे सम्बन्धित उदाहरण प्रस्तुत करेंगे
  • (B) सभी शिक्षक मिलजुल कर कार्य करेंगे
  • (C) विद्यालय में पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन करेंगे
  • (D) मिलजुल कर कार्य करने के महत्त्व को बतायेंगे
Show Answer
विद्यालय में कार्यानुभव के अन्तगर्त नर्सरी तैयार करानी है किन्तु छात्र काम करने से कतरा रहे हैं तो आप उन्हें ?
  • (A) अपने कठोर अनुशासन के बल पर काम करने को विवश करेंगे
  • (B) स्वतंत्र छोड़ देंगे
  • (C) स्वयं कार्य में भाग लेकर प्रेरित करेंगे
  • (D) सामाजिक कार्य पर प्रभावात्मक भाषण देंगे
Show Answer
आप परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक का कार्य कर रहे हैं, उसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य का पुत्र परीक्षा दे रहा है यदि वह अनुचित कार्य करता है तो ?
  • (A) उसकी अनदेखी करेंगे
  • (B) परिणाम की परवाह किए बिना उसे अनुचित साधन प्रयोग नहीं करने देंगे
  • (C) प्रधानाचार्य से परीक्षा के बाद शिकायत करेंगे
  • (D) उसे रोकने का साहस करेंगे
Show Answer
कक्षा में छात्र/छात्राओं का ध्यान विकसित करने के लिए आप ?
  • (A) छात्र/छात्राओं में जिज्ञासा का विकास करेंगे
  • (B) बच्चों को कहानियां सुनायेंगे
  • (C) भाषण ठीक प्रकार से तैयार करेंगे
  • (D) कक्षा में जोर से बोलेंगे
Show Answer
छात्रों को निर्णय लेने की स्वतंत्रता कहां तक होनी चाहिए ?
  • (A) जहाँ तक उसका निर्णय स्कूल के नियमों एवं सिद्धांतों से न टकराये
  • (B) पिकनिक आदि का निर्णय लेने तक
  • (C) कक्षा के सामान्य झगड़ों को निपटने में
  • (D) ये सभी
Show Answer
स्कूलों में शिक्षकों में असन्तोष का प्रमुख कारण होता है ?
  • (A) प्रधानाचार्य या प्रबन्धन समिति द्वारा पक्षपात
  • (B) शिक्षकों पर अधिक कार्यभार
  • (C) शिक्षकों का कम वेतन
  • (D) ये सभी
Show Answer