Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

बच्चों में मौलिक चिन्तन की शक्ति ?
  • (A) विकसित की जा सकती है
  • (B) जन्मजात होती है
  • (C) स्वअध्ययन से बढ़ती है
  • (D) A और C दोनों
Show Answer
प्रत्येक शिक्षक का कम से कम दो कालांश रोजाना खाली होना चाहिए ?
  • (A) छात्रों के कार्यों को चेक करने के लिए
  • (B) आराम करने के लिए
  • (C) अगले कालांश के शिक्षण की योजना बनाने के लिए
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
हकलाने वाला छात्र के प्रति आप का क्या रवैया होगा ?
  • (A) उसे उचित शिक्षण सामग्री की सहायता से पढ़ाया जायेगा
  • (B) उसके साथ सहानभूतिपूर्ण रवैया रखना
  • (C) यह समझना कि ऐसा लोगों को पढ़ना बेकार है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
क्या आपके विचार से वार्षिक परीक्षा में सभी छात्रों को पास कर दिया जाना चाहिए ?
  • (A) जी हाँ इससे बच्चों का मनोबल नहीं गिरेगा
  • (B) जी नहीं ऐसा करने से बच्चे पढ़ना तथा ज्ञान को याद रखना छोड़ देंगे
  • (C) जी नहीं इससे पूरी शिक्षा व्यवस्था आगे चलकर ध्वस्त हो जायेगी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
सम्पूर्ण शिक्षण व्यवस्था में सुधार लाने के लिए निम्न में से क्या आवश्यक है ?
  • (A) अध्यापक की अभिरुचि में परिवर्तन
  • (B) सरकार की सोच में परिवर्तन
  • (C) प्रधानाचार्य की अभिरुचि में परिवर्तन
  • (D) पाठ्यक्रम में परिवर्तन
Show Answer
यदि प्रधानाचार्य आपको कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी दे तो आप ?
  • (A) उसे सहर्ष स्वीकार कर लेंगे
  • (B) उसे शिष्टापूर्वक लेने से मन कर देंगे
  • (C) उसे लेकर बाद में निर्वहन से कतरायेंगे
  • (D) उसे तभी लेंगे जब अन्य अध्यापकों को भी अतिरिक्त भर दिया गया हो
Show Answer
माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा का नियंत्रण वास्तव में किस के हाथ में होना चाहिए ?
  • (A) ग्राम प्रधान या नगरपालिका चेयनमैन
  • (B) केन्द्र सरकार के हाथ में
  • (C) चुने हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से समुदाय के हाथ में
  • (D) राज्य सरकार के हाथ में
Show Answer
अध्यापक की जीवन शैली किस आदर्श के अनुरूप होना चाहिए ?
  • (A) सादा जीवन उच्च विचार
  • (B) एकान्तप्रिय जीवन
  • (C) खाओ, पियो मौज उड़ाओं
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
कौन-सा पाठ आसानी से पढ़ा और याद कर लिया जाता है ?
  • (A) जो अत्यन्त सरल हो
  • (B) जो विद्यार्थी के रूचि के अनुकूल हो
  • (C) जो मूर्त रूप से प्रस्तुत किया गया हो
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
पत्र पत्रिकाएं पढ़ने से ?
  • (A) समसामयिक विषयों एवं घटनाओं की जानकारी प्राप्त होती है
  • (B) अध्ययन की आदत का विकास होता है
  • (C) उपरोक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer