Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

आजकल स्कूलों में अधिक बल दिया जाता है ?
  • (A) सूचनाओं को रटवाने पर
  • (B) परीक्षा पास करवाने पर
  • (C) छात्रों में ज्ञान के संग्रह पर
  • (D) विज्ञान विषयों के शिक्षण पर
Show Answer
शिक्षण व्यवसाय को अपनाने के पीछे निम्न में से एक को छोड़कर सभी कारण हो सकते हैं ?
  • (A) समाज सुधार की भावना
  • (B) स्वयं को एक अच्छे शिक्षक के रूप में स्थापित करने की लालसा
  • (C) सेवानिवृत्ति के बाद प्राप्त होने वाला लाभ
  • (D) छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करने की इच्छा
Show Answer
सम्मान प्राप्त करने के लिए दूसरों को सम्मान देना अति आवश्यक है यह उक्ति लागु होती है ?
  • (A) कार्यालयों एवं कार्यस्थलों में
  • (B) केवल सामाजिक परिस्थितियों में
  • (C) स्कूलों सहित सभी स्थानों पर समान रूप से
  • (D) केवल स्कूलों में
Show Answer
निम्न में से कौन-सा काम एक शिक्षक के लिए बिल्कुल अनुपयुक्त है ?
  • (A) शिक्षक का जन सेवी होना
  • (B) शिक्षक को छात्रों की समस्याओं के हल मात्र से ही रूचि होना
  • (C) शिक्षक का कक्षा में हर सप्ताह टेस्ट लेना और कॉपियों का मूल्यांकन करना
  • (D) शिक्षण के महत्व को कम करके उपरोक्त कोई काम करना
Show Answer
पढ़ाते समय कक्षा में अध्यापक का विश्वास कब डगमगाता है ?
  • (A) जब वह छात्रों की रूचि को बढ़ाने के लिए युक्तियों का प्रयोग नहीं करता
  • (B) जब उसकी छात्रों पर पकड़ नहीं होती है
  • (C) जब वह पाठ की की पूरी तयारी करके कक्षा में नहीं आता
  • (D) ये सभी
Show Answer
अध्यापक की दैनिक दिनचर्या का अंग होता है ?
  • (A) दैनिक रूप से वाचनालय जाना तथा पत्र-पत्रिकाओं का अध्यन करना
  • (B) छुट्टी के दिनों में धार्मिक स्थलों पर समय बिताना
  • (C) छात्रों में अधिगम की दर को बढ़ाने के लिए निरन्तर चिन्तनशील रहना और कक्षा में नए-नए प्रयोग करना
  • (D) A और C दोनों
Show Answer
मैं शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में टी. वी. कंप्यूटर आदि के प्रयोगों को ?
  • (A) अच्छा समझता हूँ
  • (B) ठीक नहीं मानता, इसमें समय बहुत नष्ट होता है
  • (C) उचित एवं आवश्यक समझता हूँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
शिक्षकों के चयन में चयन बोर्ड को प्राथमिकता देनी चाहिए ?
  • (A) पिछड़ी जाति के लोगों को
  • (B) अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को
  • (C) सभी वर्गों के लोगों को उनकी अभियोग्यता एवं अभिवृत्ति के आधार पर
  • (D) महिलाओं को
Show Answer
आपकी दृष्टि में अच्छे स्कूलों की स्थापना की जनि चाहिए ?
  • (A) घनी कॉलोनियों के बीच में ताकि स्कूल को अधिक छात्र मिल सके
  • (B) प्राकृतिक वातावरण में
  • (C) नगर के बाहर
  • (D) ग्रामीण दूर दराज के क्षत्रों में
Show Answer
विद्यालय में अध्यापक का प्राथमिक कर्त्तव्य यह है कि वह ?
  • (A) छात्रहित को ही सर्वोपरि रखे और उसी के अनुसार काम करे
  • (B) अपने प्रधानाचार्य का चारों ओर गुणगान करता फायर
  • (C) अपने करों के द्वारा अपने प्रधानाचार्य एवं स्कूल की प्रतिष्ठा को बढ़ावे
  • (D) वह पाठ्यक्रम को पूरा करने पर विशेष ध्यान दे
Show Answer