Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

मैं अवकाश के क्षणों का उपयोग करना चाहूंगी निम्न में से किन कामों में ?
  • (A) बागवानी करना/घर की सजावट करना/पत्रिकाएं पढ़ना
  • (B) लेखन/चुनाव प्रचार/फिल्म देखना
  • (C) संगीत सीखना/सोना /गपशप करना
  • (D) चित्रकारी करना/खाना बनाना/अतिथि सत्कार करना
Show Answer
आजकल छोटे-छोटे बच्चों पर पुस्तकों का बोझ अधिक होता है, इसके हानिकारक होने के सम्बन्ध में आपकी राय है ?
  • (A) छात्र प्रत्येक पुस्तक का अध्ययन नहीं कर सकता है ?
  • (B) पुस्तकों के अनावश्यक भार से बच्चों के मस्तिष्क का विकास अवरुद्ध होता है
  • (C) छात्र में अध्ययन के प्रति अरुचि पैदा हो जाती है
  • (D) छात्रों के कंधे की हड्डी पर कुप्रभाव पड़ता है
Show Answer
विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर प्रार्थना के लिए पर्याप्त संख्या में छात्र उपस्थित नहीं होते हैं, प्रधानाचार्य के रूप में आप ?
  • (A) छात्रों को प्रार्थना का महत्त्व समझायेंगे
  • (B) प्रार्थना स्थल पर मनोरंजक कार्यकम करायेंगे
  • (C) सभी साथियों से इस समस्या पर गौर करने के लिए कहेंगे
  • (D) प्रार्थना स्थल पर ही छात्रों की उपस्थिति करायेंगे
Show Answer
विद्यालय में सभी शिक्षकों को समय पर आना चाहिए क्योंकि इससे ?
  • (A) विद्यालय के सभी कार्यक्रम समय पर होंगे
  • (B) छात्रों में अच्छी आदत का विकास होगा
  • (C) विद्यालय में अनुशासन कायम होगा
  • (D) उपरोक्त सभी बातों का विकास होगा
Show Answer
आप प्राचार्य हैं, विद्यालय के कार्यक्रम में कोई शिक्षक समय पर नहीं आता है तो आप क्या करेंगे ?
  • (A) उसको कार्यक्रम के पश्चात मिलने को कहेंगे
  • (B) उसको उसका उत्तरदायित्व बतायेंगे
  • (C) उसको सबके सामने डाटेंगे
  • (D) उसकी रिपोर्ट प्रबन्ध समिति को देंगे
Show Answer
किसी भी कार्य को करने के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति ?
  • (A) मृदुभाषी और व्यवहार कुशल हो
  • (B) दृढ संकल्पी और आत्मविश्वासी हो
  • (C) धनी और सुविधा सम्पन्न हो
  • (D) शान्त स्वभाव का और निडर हो
Show Answer
बच्चों की शिक्षा में यह अधिक आवश्यक है कि ?
  • (A) बच्चों को गलत काम करने पर दंडित किया जाये
  • (B) बच्चों में सही आदतें डाली जायें
  • (C) बच्चों को पर्याप्त स्नेह दिया जाये
  • (D) बच्चों का सर्वांगीण विकास हो
Show Answer
आप विद्यालय में नये है कक्षा में अध्यापन के समय छात्र और बाहर सहकर्मी आपसे सन्तुष्ट प्रतीत नहीं होते हैं आप ?
  • (A) प्रधानाचार्य से निर्देश लेंगे
  • (B) सोचेंगे कि शुरू में तो ऐसा होता ही है
  • (C) सहकर्मियों की सन्तुष्टि को प्राथमिकता देंगे
  • (D) विषय की तैयारी करके पढायेंगे
Show Answer
अध्यापक कार्य में एक अध्यापक को तब अधिक परेशानी होती है जब ?
  • (A) कक्षा में छात्रों की संख्या बहुत अधिक हो
  • (B) विद्यालय उसके घर से दूर हो
  • (C) कक्षा के अधिकांश छात्र गरीब परिवार के हों
  • (D) अभिभावकों का सहयोग न मिले
Show Answer
नारी स्वतंत्रता का अर्थ है ?
  • (A) नारी संगठनों को महत्त्व देना
  • (B) स्त्रियों को घर के दायित्व से मुक्त करना
  • (C) स्त्रियों को अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार कार्य करने की आजादी देना
  • (D) स्त्रियों को अधिक सरकारी नौकरियों में स्थान देना
Show Answer