Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

आप किस छात्र को श्रेष्ठ मानते हैं ?
  • (A) जो शिक्षकों को सम्मान दे और उनकी आज्ञा माने
  • (B) जो सुशील और शर्मिला हो और अनुशाशन में रहे
  • (C) जो शिक्षा ग्रहण करने में और अध्ययन में रूचि रखता हो
  • (D) जो नियमित पाठशाला आता हो और कक्षा का मॉनीटर हो
Show Answer
प्रतियोगिता से एक उत्तम गुण का विकास होता है ?
  • (A) लक्ष्य ऊँचा रखना
  • (B) पराजय को भी खुशी-खुशी स्वीकार करना
  • (C) काम पूरा करके ही दम लेना
  • (D) ये सभी
Show Answer
कहा जाता है कि "शिशु एक कोरी स्लेट होता है" इसका क्या अर्थ है ?
  • (A) शिशु अबोध होता है
  • (B) उसका दिमाग बिल्कुल खाली होता है
  • (C) उसे इच्छानुसार गढ़ा जा सकता है
  • (D) शिशु में द्वेष-भाव नहीं होता
Show Answer
शिक्षा का प्रचार-प्रसार क्यों आवश्यक है ?
  • (A) साक्षरता का प्रतिशत बढ़ाने के लिए
  • (B) लोगों को समाज का उपयोगी अंग बनाने के लिए
  • (C) शिक्षकों को नौकरी देने हेतु
  • (D) लोगों को शिक्षा के प्रति आकृष्ट करने हेतु
Show Answer
बाल मनोविज्ञानिक की सहायता से शिक्षक किस बात का ज्ञान प्राप्त कर सकता है ?
  • (A) छात्रों की अभिरुचि
  • (B) छात्रों की क्षमता
  • (C) छात्रों का चेतन और अचेतन व्यवहार
  • (D) ये सभी
Show Answer
आपके ख्याल में छात्रों के लिए उपयुक्त पाठ्यक्रम वह है जो ?
  • (A) उनके विकास में सहायक हो
  • (B) छात्रों के स्तर के अनुरूप हो
  • (C) समाज की आवश्यकताओं को पूरा करे
  • (D) ये सभी
Show Answer
निम्नलिखित में से कौन छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना करता है ?
  • (A) पुस्तकें
  • (B) प्रार्थना सभा
  • (C) वार्षिकोत्सव
  • (D) खेल का मैदान
Show Answer
निम्न में से मौखिक संचार का उदाहरण है ?
  • (A) विजय ने टेरेस पर खड़े होकर ऊँचे स्वर में कविता पढ़ी
  • (B) चौराहे पर सिग्नल हरे से लाल रंग का हो गया
  • (C) बच्चा माँ का ध्यान खींचने के लिए रो रहा था
  • (D) सुनीता ने विनीता को पत्र पढ़कर सुनाया
Show Answer
अभिक्रमित अनुदेश का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके द्वारा छात्र ?
  • (A) पुष्टपोषण द्वारा संचालित होता है
  • (B) बिना शिक्षक की सहायता से स्वाध्ययन द्वारा भी ज्ञान प्राप्त कर सकता है
  • (C) को सोचना नहीं पड़ता कि उसे आगे क्या पढ़ना है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
सामूहिक खेलों से छात्र को कौन-सा लाभ होता है ?
  • (A) उत्तरदायित्व निभाने के गुण का विकास
  • (B) मिलकर कार्य करने की ट्रेनिंग
  • (C) नियम पालन का अभ्यास
  • (D) ये सभी
Show Answer