CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

मानवीय मूल्यों जो प्रकृति में सार्वत्रिक है, के विकास का अर्थ है ?
  • (A) अंगीकरण
  • (B) मतारोपण
  • (C) अभिव्यक्ति
  • (D) अनुकरण
Show Answer
मनोचित्रण का संदर्भ है ?
  • (A) जोखिम भरे कार्य के लिए कर्म योजना
  • (B) अर्थ ग्राह्यता को बढ़ाने का एक तकनीक
  • (C) मन के प्रकार्य का अन्वेषण
  • (D) मन का चित्र खींचना
Show Answer
शिक्षण का सत्तावादी स्तर है ?
  • (A) छात्र केन्द्रित
  • (B) शिक्षक केंद्रित
  • (C) अनुभव केंद्रित
  • (D) प्रधानाध्यापक केंद्रित
Show Answer
निम्न में से कौन शिक्षण शिक्षण-अधिगम का स्तर नहीं है ?
  • (A) स्मृति स्तर
  • (B) चिंतनशील स्तर
  • (C) समज स्तर
  • (D) विभेदीकरण स्तर
Show Answer
श्यामपट्ट को शिक्षण साधन सामग्री के किस समूह में अंतर्भुक्त किया जा सकता है ?
  • (A) दृश्य साधन
  • (B) दृश्य-श्रव्य साधन
  • (C) श्रव्य साधन
  • (D) उपरोक्त सभी
Show Answer
कमजोर विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को आप कैसे ऊपर उठाएगें ?
  • (A) अभिभावकों को सूचना देकर
  • (B) प्रधानाचार्य को सूचना देकर
  • (C) अच्छे विद्यार्थियों की सहायता से
  • (D) अतिरिक्त समय देकर
Show Answer
आपकी कक्षा के कुछ छात्र समाज सेवा से जी चुराते हैं, एक शिक्षक के प्रति आप क्या करेंगे ?
  • (A) उनको आप दंड देंगे
  • (B) आप उनको शारीरिक श्रम करने की प्रेरणा देंगे
  • (C) आप उनकी उपेक्षा करेंगे
  • (D) उनसे कुछ न कहेंगे
Show Answer
एक प्रखर बुद्धि बालक यदि कक्षा में अनुशासनहीन हो रहा है, तो आप क्या करेंगे ?
  • (A) उसकी समस्या को समझने का प्रयास करेंगे
  • (B) आप उनकी परवाह नहीं करेंगे
  • (C) उसके अभिभावक से शिकायत करेंगे
  • (D) उसको आप दंड देंगे
Show Answer
शिक्षक होने के नाते आपका हड़ताल के बारे में विचार है ?
  • (A) इन पर सरकार को रोक लगानी चाहिए
  • (B) कभी-कभी हड़ताल आवश्यक होती है
  • (C) हड़ताल किसी समस्या का हल नहीं है
  • (D) हड़ताल करना शिक्षक की गरिमा के खिलाफ है
Show Answer
छात्रों का निम्नलिखित में से किस तरह से सही मूल्यांकन संभव है ?
  • (A) वर्ष में दो बार
  • (B) वर्ष में केवल एक बार
  • (C) प्रति माह मूल्यांकन हो
  • (D) वर्ष में तीन बार
Show Answer