CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

शिक्षक को अपने व्याख्यान को रोचक तथा ज्ञानवर्धक बनाने के लिए इनका प्रयोग करना चाहिए ?
  • (A) प्रश्नों का
  • (B) जटिल शब्दों का
  • (C) उदाहरणों का
  • (D) चुटकुलों का
Show Answer
शैक्षिक प्रौद्योगिकी शिक्षक की सहायता करती है ?
  • (A) मनोरंजन करने में
  • (B) शिक्षण प्रभावी बनाने में
  • (C) कालांश पूरा करने में
  • (D) काम बढ़ाने में
Show Answer
यदि आप कोई त्रुटि करते हैं, तो आप ?
  • (A) अपनी त्रुटि स्वीकार कर क्षमा मांग लेंगे
  • (B) दोबारा त्रुटि नहीं करेंगे
  • (C) उसकी परवाह नहीं करेंगे
  • (D) अन्य लोगों के दबाव में त्रुटि स्वीकार करेंगे
Show Answer
शिक्षण प्रशिक्षण का मूलभूत उद्देश्य है ?
  • (A) शिक्षकों की बढ़ती मांग की पूर्ति करना
  • (B) शिक्षकों में आवश्यक कौशल विकसित करना
  • (C) छात्रों को पहचाने की योग्यता विकसित करना
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
एक शिक्षक के लिए सफल शिक्षण कार्य हेतु आवश्यक है ?
  • (A) अच्छी वेशभूषा
  • (B) विषय पर पकड़
  • (C) धन दौलत
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
शिक्षक की रूचि का अध्यापन कार्य में महत्व है ?
  • (A) कुछ नहीं
  • (B) बहुत कम
  • (C) बहुत अधिक
  • (D) कम
Show Answer
एक शिक्षक के रूप में आप शिक्षण-कार्य के आलावा अपनी रूचि के अनुसार अन्य कार्य करना ?
  • (A) अपमान समझेंगे
  • (B) पसंद करेंगे
  • (C) पसंद नहीं करेंगे
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
यदि शिक्षक में न्याय और निष्पक्षता का गुण न हो तो इसका क्या परिणाम होता है ?
  • (A) शिक्षक निरंकुश बन जाता है
  • (B) इससे छात्रों का हित नहीं हो पाता
  • (C) इससे शिक्षक विश्वास खो देता है और उसे सम्मान भी नहीं मिलता
  • (D) शिक्षक की आत्मा मर जाती है
Show Answer
शिक्षण अभिरुचि का एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है ?
  • (A) छात्रों की क्रियाशीलता पर अंकुश लगाने की क्षमता
  • (B) शिक्षण को छात्र उन्मुख बनाने की क्षमता
  • (C) शिक्षण को रोजगार उन्मुख बनाने की क्षमता
  • (D) ये सभी
Show Answer