CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

प्रकृति एवं पर्यावरण का संबंध है ?
  • (A) शारीरिक बनावट एवं पर्यावरण से
  • (B) आंतरिक एवं बाह्य पर्यावरण से
  • (C) आनुवंशिकता एवं पर्यावरण से
  • (D) स्वभाव एवं चरित्र से
Show Answer
विद्यालय एक संस्था है जिसका कार्य है ?
  • (A) सामजिक दूरी स्थापित करना
  • (B) समाजीकरण करना
  • (C) धार्मिक आधार पर स्तरीकरण करना
  • (D) आर्थिक आधार पर स्तरीकरण करना
Show Answer
विद्यालय में सम्पन्न होने वाली मानवीय अंतर्प्रक्रियाएँ कही जाती हैं ?
  • (A) सामाजिक पदानुक्रमिकता
  • (B) सामाजिक दशा
  • (C) सामाजिक गतिशीलता
  • (D) सामजिक तंत्र
Show Answer
वह गुण जो शिक्षण में परमावश्यक है ?
  • (A) प्रभुत्ववादी अभिवृत्ति
  • (B) अनुकूलन, धैर्य एवं सतर्कता
  • (C) सांसारिक प्रवृत्ति
  • (D) निर्भरता एवं निर्णयात्मक आयोग्यताएँ
Show Answer
सम्प्रेषण कौशल अर्जित किया जा सकता है, कथन है ?
  • (A) सत्य
  • (B) असत्य
  • (C) असम्भव
  • (D) अव्यावहारिक
Show Answer
पूर्व प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा का आधार होना चाहिए ?
  • (A) पाठ्य पुस्तक विधि
  • (B) खेल-विधि
  • (C) भाषण विधि
  • (D) प्रयोगशाला विधि
Show Answer
निरंतर शिक्षा के पतन के लिए दोषी है ?
  • (A) अराजकता एवं अनुशासनहीनता
  • (B) राजनीतिक हस्तक्षेप
  • (C) अध्यापकों में लुप्त होती कर्त्तव्य-निष्ठां
  • (D) अभिभावकीय उदासीनता
Show Answer
यदि आप शिक्षा में सुधार लाना चाहते हैं, तो कहाँ से शुरू करेंगें ?
  • (A) स्नातक स्तर पर
  • (B) प्राथमिक स्तर पर
  • (C) माध्यमिक स्तर पर
  • (D) ये सभी
Show Answer
बच्चे के लिए सबसे महत्वपूर्ण अनौपचारिक अध्यापक है ?
  • (A) उसके साथ
  • (B) उसकी माँ
  • (C) उसके भाई-बहन
  • (D) उसका पिता
Show Answer
भारत में शिक्षा का प्राथमिक उद्देश्य है ?
  • (A) राष्ट्रीय हित की सुरक्षा करना
  • (B) नौकरी के लिए तयारी करना
  • (C) हितकर ज्ञान देना
  • (D) शैक्षिक रूप से दृढ बनाना
Show Answer