CTET/TET GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of CTET/TET GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

आप जिस क्षेत्र में पढाते हैं वहा अन्धविश्वास की कई मान्यताएं प्रचलित हैं। वहाँ के निवासी उन्हें सहज तोड़ने के लिए तैयार नहीं है, तो आप ?
  • (A) समाज में आगे आकर उन मान्यताओं को तोड़गे
  • (B) जितना हो सकेगा करेंगे
  • (C) अपने लिए कोई सिर दर्द नहीं लेंगे
  • (D) क्षेत्र के साक्षर लोगों की सहायता से उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे
Show Answer
आपके विचार में शिक्षा का प्रयोजन है
  • (A) उसे किसी व्यवसाय योग्य बनाना
  • (B) छात्र की मानसिक योग्यता का विकास
  • (C) छात्र को साक्षर बनाना
  • (D) उसका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना
Show Answer
मेरी राय में आजकल के हालातों को देखते हुए वही व्यक्ति सफल हो सकता है ?
  • (A) जिसके सिद्धान्त लचीले हों
  • (B) जिसकी ऊँची पहुँच हो
  • (C) जिसके पास असीमित धन हो
  • (D) जिसे अपने विवेक पर पूरा भरोसा हो
Show Answer
यदि मुझे किसी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना हो, तो मैं ?
  • (A) अंक देने में कड़ा रूख अपनाऊँगा
  • (B) सभी छात्रों को उत्तीर्ण कर दूंगा
  • (C) उदारतापूर्वक अंक दूंगा
  • (D) उत्तर के अनुरूप अंक दूंगा
Show Answer
विद्यालय में दण्ड दिये जाने के बारे में आपके विचार हैं ?
  • (A) अपरिहार्य होने पर ही कोई दण्ड दिया जाना चाहिए
  • (B) कभी भी शारीरिक दण्ड नहीं दिया जाना चाहिए
  • (C) आर्थिक दण्ड दिया जाना चाहिए
  • (D) बिना दण्ड के कोई व्यवस्था नहीं चल सकती है
Show Answer
छोटॆ बालकों के लिए 'मध्यान्ह भोजन योजना' के बारे में आपकी राय है ?
  • (A) इसे तुरन्त बन्द कर देना चाहिए
  • (B) यह एक अच्छी योजना है
  • (C) लोगों के खाने - कमाने का धंधा है
  • (D) छात्रों के बजाय इसका लाभ दूसरों को मिलता है
Show Answer
यदि पढाया गया कोई अध्याय कक्षा की छात्राओं की समझ में न आया हो, तो अध्यापिका को चाहिए कि वह ?
  • (A) ऎसा भय दिखा दें कि छात्राएं दुबारा प्रश्न ही न पूछें
  • (B) दुबारा पढाने में समय बर्बाद न करें
  • (C) छात्राओं से कहे कि कुंजी से देख लें
  • (D) उसे पुनः पढायें
Show Answer
विद्यालय में बढती अनुशासनहीनता को समाप्त किया जा सकता है ?
  • (A) शिक्षकों द्वारा अनुशासन के प्रति उदाहरण प्रस्तुत करके
  • (B) नियमों का कड़ाई से पालन कराकर
  • (C) अनुशासनहीन छात्रों को निष्कासित करके
  • (D) अनुशासन के महत्व पर प्रार्थना स्थल पर नित्य भाषण
Show Answer
एक प्रखर बुद्धि बालक यदि कक्षा में अनुशासनहीन हो रहा हो, तो ?
  • (A) उसकी समस्या को समझकर प्रयास जाना चाहिए
  • (B) उसकी परवाह नहीं की जानी चाहिए
  • (C) उसे कठोर दण्ड दिया जाना चाहिए
  • (D) उसके अभिभावक से शिकायत की जानी चाहिए
Show Answer