GK In Hindi - सामान्य ज्ञान

Hindi-gk.in is a premier online platform offering a vast array of Hindi General Knowledge (GK) and Multiple Choice Questions (MCQs) resources. Catering primarily to Hindi-speaking audiences, QuickKnow.in serves as a comprehensive hub for those seeking to enhance their knowledge across various subjects.

स्थिर पानी में मिटटी का तेल डालने पर मछर कम होते है क्यूंकि वह ?
  • (A) मच्छरों को भगाता है
  • (B) मच्छरों के लिए उच्च विष है
  • (C) प्रजनन में बाधा डालता है
  • (D) लार्वा के सांस में बाधा डालता है
Show Answer
एक द्रव बूँद की प्रकृति गोल आकर लेने की होती है जिसका कारण है ?
  • (A) उर्ध्वमुखी प्रणोंद के कारण
  • (B) पृष्ठ तनाव
  • (C) गुरुत्वाकर्षण के कारण
  • (D) श्यान बल
Show Answer
वर्षा की बूंद का आकर गोलाकार किस कारण से हो जाता है ?
  • (A) पृष्ठ तनाव
  • (B) प्रत्यास्थता
  • (C) गुरुत्व
  • (D) श्यानता
Show Answer
साबुन द्वारा निर्मलन का क्या सिद्धांत है ?
  • (A) प्लवन
  • (B) श्यानता
  • (C) प्रत्यास्थता
  • (D) पृष्ठ तनाव
Show Answer
तेल की एक छोटी बूंद पानी पर फ़ैल जाती है , क्यूंकि ?
  • (A) जल की श्यनता अधिक होती हिया
  • (B) तेल की श्यानता अधिक होती है
  • (C) तेल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
  • (D) जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
Show Answer
हुक का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस्से सम्बन्धित है ?
  • (A) प्रत्यास्थता से
  • (B) द्रव दाब से
  • (C) रेडियोधर्मिता से
  • (D) इनमे से कोई नही
Show Answer
पेंडुलम को चन्द्रमा पर ले जाने पर उसकी समयावधि ?
  • (A) शून्य हो जाएगी
  • (B) घटेगी
  • (C) उतनी ही रहेगी
  • (D) बढेगी
Show Answer
यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाय तो लोलक के झूलने का समय ?
  • (A) दुगुना होता है
  • (B) घटता है
  • (C) एक चौथाई हो जाता है
  • (D) चार गुना हो जाता है
Show Answer
किसी सरल लोलक की लम्बाई 4%' बढ़ादी जाए तो उसका आवर्त काल ?
  • (A) 4%'बढ़ जायेगा
  • (B) 2%' बढ़ जायेगा
  • (C) 8%' बढ़ जायेगा
  • (D) इनमे से कोई नही
Show Answer