Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

प्रोजेक्ट शिक्षण विधि छात्र को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करती है क्योंकि ?
  • (A) यह व्यक्तिगत विभिन्नताओं को स्वीकार करती है
  • (B) यह तर्क विचार और वाद-विवाद का अवसर प्रदान करती है
  • (C) इसमें छात्र के ज्ञान का आधार उसका निजी अनुभव होता है
  • (D) यह छात्र की अंतर्निहित शक्तियों का विकास करती है
Show Answer
हर्बर्ट नामक विद्वान सम्पूर्ण ज्ञान को ?
  • (A) खण्डों में विभाजित मानते थे
  • (B) भावानुभूति मानते थे
  • (C) एक इकाई मानते थे
  • (D) विषयों में विभाजित मानते थे
Show Answer
कक्षा के लिए पाठ-योजना तैयार करते समय अध्यापक को मुख्यतः किस बात का ध्यान रखना चाहिए ?
  • (A) प्रकरण के लिए निर्धारित शिक्षण उद्देश्य प्राप्त हो जाए
  • (B) पाठ्यचर्या के लक्ष्य पूरे हों
  • (C) कक्षा के औसत दर्जे के छात्रों को लाभ हो
  • (D) ये सभी
Show Answer
निम्नलिखित में कौन-सा कार्य ऐसा है, जिसे छात्र पढ़कर समझने की बजाय हाथ से करके बेहतर सीख सकते हैं ?
  • (A) किसी मकान में बिजली की घण्टी लगाना
  • (B) बीज बोकर पौधे उगाना
  • (C) मकान में बिजली का फ्यूज बांधना
  • (D) ये सभी
Show Answer
किस किस्म के प्रश्न को आप सबसे अधिक प्रबोधक मानते हैं ?
  • (A) जो बच्चों का ध्यान आकृष्ट करे
  • (B) जो अगली परीक्षा में आने वाला हो
  • (C) जो सीधा सटीक हो
  • (D) जो समस्या प्रधान हो और हल ढूंढ़ने को प्रेरित करे
Show Answer
शिक्षक को समय पर पाठशाला में आ जाना चाहिए, इसका एक सबसे बड़ा लाभ यह है कि ?
  • (A) छात्र भी समय पर पाठशाला आयेंगे
  • (B) छात्र समय की पाबंदी को सीख ग्रहण करेंगे
  • (C) छात्र समय पर आने वाले शिक्षकों का सम्मान करते हैं
  • (D) ये सभी
Show Answer
शिक्षक अभिवावक संघ की बैठक कब होनी चाहिए ?
  • (A) परीक्षा-फल घोषित हो जाने के बाद
  • (B) वार्षिक उत्सव आदि के अवसर पर
  • (C) समय-समय पर
  • (D) छात्रों की नई भर्ती होने के बाद
Show Answer
छोटे बच्चें के लोए विद्यालय में दोपहर के भोजन क्यों आवश्यक होती है ?
  • (A) बच्चे बार-बार खाने के आदि होते है
  • (B) बच्चों की सुस्ती दूर हो जाती है
  • (C) बच्चों को कुछ पौष्टिक भोजन मिल जाता है
  • (D) दोपहर के भोजन के लालच में बच्चे स्कूल से गैरहाजिर नहीं होते
Show Answer
छोटे बच्चों को पाठशाला में एक ही अध्यापक पुरे समय तक पढ़ाता है, क्या आप उसे लाभप्रद मानते हैं ?
  • (A) इससे कोई अंतर नहीं पड़ता
  • (B) इसमें अध्यापक और छात्र दोनों को हानि होती है
  • (C) यह प्रथा उबाऊ है
  • (D) यह लाभप्रद है
Show Answer
छोटे बच्चों को कोई विषय-वस्तु याद कराने का आप सबसे अच्छा उपाय क्या समझते हैं ?
  • (A) मन ही मन समझ लेना
  • (B) दिमाग में बैठा लेना
  • (C) बार-बार दोहरा कर याद करना
  • (D) ध्यान से याद करना
Show Answer