Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

शिक्षक शिक्षण विधि सबसे अधिक सीखता है, अपने ?
  • (A) प्रधानाध्यापक से
  • (B) छात्रों से
  • (C) प्रशंसकों से
  • (D) पुस्तकों से
Show Answer
शिक्षण के अनेक विधियों का प्रयोग क्यों उपयोगी है ?
  • (A) शिक्षण को सुबोध बनाने के लिए
  • (B) विद्यार्थियों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए
  • (C) शिक्षण को रोचक बनाने के लिए
  • (D) ये सभी
Show Answer
कक्षा-शिक्षण में छात्रों की रूचि बनाये रखने के लिए अध्यापक को क्या करना चाहिए ?
  • (A) यथार्थ जीवन के उदाहरणों का भरपूर प्रयोग
  • (B) छात्रों को चर्चा का भरपूर अवसर देना
  • (C) शिक्षण-सामग्री का खूब प्रयोग
  • (D) ये सभी
Show Answer
छात्र जो लिखित कार्य करते हैं, उसे शिक्षक को कब जांचना चाहिए ?
  • (A) जब शिक्षक को खाली समय मिले
  • (B) अगले सप्ताह के दौरान
  • (C) सप्ताह के अंत में रविवार को
  • (D) लिखित कार्य पूरा होने से तुरंत बाद
Show Answer
किस विधि से छात्र सबसे अधिक और अच्छी तरह सीखते हैं ?
  • (A) देखकर
  • (B) स्वयं करके
  • (C) सुनकर
  • (D) पढ़कर
Show Answer
किसके व्यवहार का छात्रों पर अधिक प्रभाव पड़ता है ?
  • (A) प्रधानाध्यापक के
  • (B) ट्यूटर के
  • (C) अध्यापक के
  • (D) राजनेता के
Show Answer
शिक्षण की सबसे कमजोर विधि कौन-सी है ?
  • (A) संवाद विधि
  • (B) दृश्य-श्रव्य विधि
  • (C) प्रोजेक्ट विधि
  • (D) पाठ्य-पुस्तक विधि
Show Answer
समझदार छात्र ?
  • (A) परिस्थितियों का सामना करते हैं
  • (B) अपने आप को परिस्थितियों के अनुकूल ढाल लेते हैं
  • (C) परिस्थितियों को महत्व नहीं देते
  • (D) परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाने की कोशिश करते हैं
Show Answer
छात्रों को गृह-कार्य दिया जाए, वह ?
  • (A) पढ़ाए गए पाठ पर आधारित होना चाहिए
  • (B) पहले पढ़े गए पाठ पर आधारित ज्ञान को बढ़ाने वाला होना चाहिए
  • (C) पूर्व ज्ञान पर आधारित और उसे दोहराने वाला होना चाहिए
  • (D) ये सभी
Show Answer
कक्षा के बच्चों को स्वाधीन अध्ययन प्रॉजेक्ट देना एक उदाहरण है ?
  • (A) खोज विधि का
  • (B) प्रेरणा विधि का
  • (C) स्वाध्याय विधि का
  • (D) प्रॉजेक्ट विधि का
Show Answer