Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

शिक्षण के दौरान तुलना का लाभ यह है कि ?
  • (A) पाठ्य-विषय अधिक स्पष्ट हो जाता है
  • (B) तुलना के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचने में सरलता होती है
  • (C) नया ज्ञान ग्रहण करना आसान हो जाता है
  • (D) ये सभी
Show Answer
निबंधात्मक परीक्षाएं विश्वसनीय नहीं होती क्योंकि ?
  • (A) इनके परिणाम सदैव समान नहीं होते
  • (B) इनके जाँच की विधियां अलग-अलग होती है
  • (C) इनके उत्तर प्रायः बहुत भिन्न होते हैं
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
मान्टेसरी शिक्षण विधि किस पर सबसे अधिक जोर देती है ?
  • (A) छात्र के वैयक्तिक विकास
  • (B) छात्र के सर्वेन्मुखी विकास
  • (C) छात्र के नैतिक विकास
  • (D) छात्र के सामाजिक विकास
Show Answer
किसी शिक्षक की सक्षमता की जाँच निम्न में से किस आधार पर की जा सकती है ?
  • (A) पुस्तकों का प्रकाशन
  • (B) विद्यार्थियों की आवश्यकताओं की पूर्ति तथा उनका शिक्षण द्वारा संतुष्ट होना
  • (C) सेवा की अवधि व अनुभव
  • (D) शिक्षक के व्यक्तित्व
Show Answer
किसी भी प्रभावी संचार प्रणाली में प्रतिपुष्टि का प्रयोग किया जाता है ?
  • (A) विषय वस्तु को और गहराई से जानने के लिए
  • (B) ग्राहक के दोषों का पता लगाने के लिए
  • (C) प्रेषण के दोषों का पता लगाने के लिए
  • (D) प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन करने के लिए
Show Answer
परिचर्चा विधि कक्षा शिक्षण में बहुत कारगर हो सकती है यदि ?
  • (A) चर्चा का विषय चर्चा से तुरन्त पहले बताया जाए
  • (B) प्रकरण को श्यामपट पर लिख दिया जाए
  • (C) चर्चा का विषय विद्यार्थियों को पहले से बता दिए जाए
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
सफल अधिगम के लिए आवश्यक है कि ?
  • (A) छात्रों के मानसिक स्तर एवं रूचि को ध्यान में रखकर पढ़ाया जाए
  • (B) अध्यापक बीच-बीच में छात्रों का मनोरंजन भी करता रहे
  • (C) अध्यापक को विषय पर पूर्ण अधिकार हो
  • (D) ये सभी
Show Answer
अध्यापन प्रभावशाली हो सकता है यदि अध्यापक ?
  • (A) शिक्षण वहां से प्रारंभ करे जहाँ से विद्यार्थी पहले से जानते हो
  • (B) विषय पढ़ाने का लम्बा अनुभव रखता हो
  • (C) विषय का अच्छा ज्ञाता हो
  • (D) ये सभी
Show Answer
वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के सम्बन्ध में कौन-सी बात सही है ?
  • (A) इन प्रश्नों का निर्माण अति सरल है
  • (B) ऐसे प्रश्नों के माध्यम से पाठ्यक्रम के बहुत बड़े भाग सम्मिलित किया जा सकता है
  • (C) इनके द्वारा छात्रों के मौलिक चिन्तन का पता लगता है
  • (D) इनके द्वारा छात्रों की अभिव्यंजना शक्ति का पता लगता है
Show Answer
वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की एक विशेषता यह है कि ?
  • (A) उनका मापन प्रायः स्थिर होता है
  • (B) इसको जांचने में परिश्रम, धैर्य और बुद्धि की आवश्यकता होती है
  • (C) इनको जांचने में अपेक्षाकृत अधिक समय लगता है
  • (D) ये प्रतिभावान और मन्दबुद्धि छात्रों के बीच अन्तर नहीं स्पष्ट करते
Show Answer