Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

प्रयोगात्मक विधि में सामना नहीं करना पड़ता है ?
  • (A) घटनाओं की जटिलता
  • (B) सजातीयता का अभाव
  • (C) प्रयोग स्थल की कठिनाई
  • (D) समस्या का चुनाव
Show Answer
विकासात्मक पद्धति को कहते हैं ?
  • (A) उपचारात्मक विधि
  • (B) सांख्यिकीय विधि
  • (C) जीवन इतिहास पद्धति
  • (D) उत्पत्तिमूलक विधि
Show Answer
मस्तिष्क द्वारा अपनी स्वयं की क्रियाओं का निरीक्षण किया जाता है ?
  • (A) निरीक्षण विधि में
  • (B) विभेदात्मक विधि में
  • (C) तुलनात्मक विधि में
  • (D) आत्म-निरीक्षण विधि में
Show Answer
सृजनशील बालकों का लक्षण है ?
  • (A) अनमनीयता
  • (B) समस्याओं के प्रति सजगता का अभाव
  • (C) गतिशील चिंतन का अभाव
  • (D) जिज्ञासा
Show Answer
शैशवास्था होती है ?
  • (A) जन्म से 4 वर्ष तक
  • (B) जन्म से 5 वर्ष तक
  • (C) जन्म से 7 वर्ष तक
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
निम्नलिखित में से किशोरावस्था की मुख्य समस्याएं हैं ?
  • (A) काम और संवेगात्मक समस्याएं
  • (B) शारीरिक विकास की समस्याएं
  • (C) समायोजन की समस्याएं
  • (D) उपरोक्त सभी
Show Answer
वाटसन ने नवजात शिशु में मुख्य रूप से किन संवेगों की बात कही है?
  • (A) भय, क्रोध व स्नेह
  • (B) उत्तेजना
  • (C) कष्ट व प्रसन्नता
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
मानसिक विकास के लिए अध्यापक का कार्य है ?
  • (A) । व्यक्तिगत भेदों की ओर ध्यान देते हुए उनके लिए समुचित वातावरण की व्यवस्था
  • (B) बालकों को सीखाने के पूरे-पूरे अवसर प्रदान करें
  • (C) छात्र-छात्राओं के शारीरिक स्वास्थ्य की ओर पूरा-पूरा ध्यान दें
  • (D) उपरोक्त सभी
Show Answer
कितने माह का शिशु व्यक्ति की मुख मुद्रा को पहचानने लगता है ?
  • (A) 5-7 मास का शिशु
  • (B) 4-5 मास का शिशु
  • (C) 8-9 मास का शिशु
  • (D) 3 मास का शिशु
Show Answer